इटावा। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटराशमशेर खां में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो जाने के बाद उसके मायके वालों ने हंगामा काटा। उनका आरोप है कि बोलेरो की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर दी। हंगामे की जानकारी मिलने पर एएसपी, सीओ सिटी व कोतवाल मौके पर पहुंचे।
मुहल्ला निवासी अनिल कुमार चक के पत्नी नेत्रवती (30) ने छह दिन पहले एक बेटे को घर पर ही जन्म दिया था। रविवार की सुबह नेत्रवती की हालत खराब होने पर उसे इटावा के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां से उसे आगरा के लिए रिफर कर दिया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले नेत्रवती की मौत हो गई। परिवारीजन उसका शव लेकर इटावा आए और इसकी जानकारी नेत्रवती के मायके वालों को दी।
खबर मिलते ही उसके मायके नीम करोरी मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद से पिता बदन सिंह, भाई जवाहरलाल आदि परिवारीजन मौके पर पहुंचे। उक्त लोगों ने अनिल पर बोलेरो की मांग पूरी न होने के चलते नेत्रवती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मुहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। एएसपी ऋषिपाल सिंह, सीओ सिटी रामयज्ञ सिंह, कोतवाल किशन सिंह तालान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी ने बताया कि डिलीवरी के बाद महिला की हालत खराब हो गई थी। उसका इलाज कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अगर मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर दी जाएगी तो मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।