महेवा (इटावा)। बकेवर से बाबरपुर सवारियां लेकर जा रहा एक टेंपो महेवा के पास हाईवे पर असंतुलित होकर पलट गया जिससे उसमें सवार पांच सवारियां घायल हो गईं। टेंपो पलटने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें इटावा रिफर कर दिया गया। चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया।
बकेवर से एक टेंपो सवारियां लेकर बाबरपुर जा रहा था। टेंपो में करीब दो दर्जन से अधिक सवारियां थीं। जैसे ही टेंपो महेवा के पास हाईवे पर पहुंचा तभी चालक टेंपो से अपना संतुलन खो बैठा जिससे टेंपो सड़क के किनारे खड्ड में जाकर पलट गया। टेंपो पलटने से उसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ पड़े।
इसकी सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज महेवा प्रेमचंद्र ने लोगों की मदद से टेंपो में दबे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए जबकि अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई। पुलिस ने सभी घायल सवारियों को महेवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया।
जहां पर मामूली घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई जबकि पांच लोगों को भर्ती कर लिया गया जिनमें सुभाष पुत्र रामसनेही निवासी नगला चंदी थाना बकेवर, विनीता पत्नी वृजमोहन, लव पुत्र बृजमोहन निवासी सुनवर्सा, पूजा पत्नी बृजेंद्र निवासी ककरैया थाना इकदिल को गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जबकि रेखा पत्नी छोटेलाल निवासी सुनवर्सा का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।
महेवा (इटावा)। बकेवर से बाबरपुर सवारियां लेकर जा रहा एक टेंपो महेवा के पास हाईवे पर असंतुलित होकर पलट गया जिससे उसमें सवार पांच सवारियां घायल हो गईं। टेंपो पलटने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें इटावा रिफर कर दिया गया। चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया।
बकेवर से एक टेंपो सवारियां लेकर बाबरपुर जा रहा था। टेंपो में करीब दो दर्जन से अधिक सवारियां थीं। जैसे ही टेंपो महेवा के पास हाईवे पर पहुंचा तभी चालक टेंपो से अपना संतुलन खो बैठा जिससे टेंपो सड़क के किनारे खड्ड में जाकर पलट गया। टेंपो पलटने से उसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ पड़े।
इसकी सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज महेवा प्रेमचंद्र ने लोगों की मदद से टेंपो में दबे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए जबकि अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई। पुलिस ने सभी घायल सवारियों को महेवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया।
जहां पर मामूली घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई जबकि पांच लोगों को भर्ती कर लिया गया जिनमें सुभाष पुत्र रामसनेही निवासी नगला चंदी थाना बकेवर, विनीता पत्नी वृजमोहन, लव पुत्र बृजमोहन निवासी सुनवर्सा, पूजा पत्नी बृजेंद्र निवासी ककरैया थाना इकदिल को गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जबकि रेखा पत्नी छोटेलाल निवासी सुनवर्सा का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।