जसवंतनगर (इटावा)। बंटवारे में विधवा बहन को कम जमीन मिलने से नाराज भाइयों ने उसके सास-ससुर की हत्या कर दी। मृत दंपति के नाती ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी, सीओ ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंच कर घटना की छानबीन की।
कस्बे के गढ़ी जालिम गांव में यह वारदात बुधवार की रात हुई। कुल अठारह बीघे के काश्तकार रहे रामसेवक यादव (62) अपनी पत्नी कटोरी देवी (60) के साथ खेत में बने मकान में नाती राजकिशोर के साथ रहते थे। उनके दोनों बेटों रामचंद्र और लक्ष्मण की पहले ही मौत हो चुकी है। दोनों के परिवार अलग-अलग रहते हैं। रामसेवक की तीनो पुत्रियों लक्ष्मी, राधा और राजपूती की शादी हो चुकी है। रामसेवक ने पांच वर्ष पूर्व पांच बीघे जमीन लक्ष्मी के सत्रह वर्षीय पुत्र राजकिशोर के नाम करने के साथ ही एक बीघे बेच दी थी। पांच-पांच बीघे पर दोनों बेटे अलग-अलग खेती करते हैं। दो बीघे की खेती से वह अपना गुजर-बसर कर रहे थे।
राजकिशोर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि लक्ष्मण की विधवा पत्नी मीरादेवी के भाई जयवीर और गंभीर सिंह निवासी सैफई जमीन के इस तरह के बंटवारे से नाखुश थे। वे अपनी बहन के हिस्से में ज्यादा जमीन चाहते थे। इसी मसले पर 21 मई को जयवीर रामसेवक को हत्या की धमकी दे गया था। राजकिशोर ने पुलिस को बताया है कि जयवीर और गंभीर ने 23 मई की रात छत पर सो रहे रामसेवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वह मकान में नीचे के कमरे में सो रहा था।
थाना पुलिस से घटना की सूचना पर एसएसपी राजेश मोदक, एसडीएम राजितराम प्रजापति, सीओ केपी गोस्वामी ने घटनास्थल पर मामले की छानबीन की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जयवीर, गंभीर और उसके बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।