भरथना (इटावा)। कस्बे के मुहल्ला राजबाड़ी मिल परिसर में रहने वाले उमेश चंद्र का लापता पुत्र अंकित ललितपुर में मिला। जीआरपी ललितपुर पहुंचकर परिजन बालक को लिवा लाए। मध्य प्रदेश पुलिस में कार्यरत उमेश चंद्र का पुत्र अंकित 20 मई को पड़ोसी के घर प्रेस देने के लिए गया था तभी वह लापता हो गया था।
गुरुवार को वापस घर आने पर अंकित ने बताया कि जब वह गली के मोड़ के पास जा रहा था तो वहां एक आदमी मिला और उसने उसे रुमाल सुंघाकर बेहोश कर दिया। जब होश आया तो वह मुरादाबाद स्टेशन पर था। वह किसी ट्रेन में बैठ गया और किसी यात्री की मदद से पिता को फोन से बात की। उसके पिता ने जीआरपी ललितपुर में सौंपने को कहा। अंकित के घर लौटने से परिवारीजनों में खुशियां लौट आई।
लापता छात्र का सुराग नहीं
इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बेनी में स्कूल गए लापता छात्र को कोई सुराग नहीं लग रहा। गांव निवासी प्रेमचंद्र ने बताया कि 11 वर्षीय पुत्र अंकित उर्फ प्रधान 28 मार्च को घर से स्कूल पढ़ने गया था। स्कूल से लौटते समय वह लापता हो गया। थाने में इस मामले की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।