भरथना (इटावा)। थाना क्षेत्र के ग्राम बेटियापुर में बिजली के तारों से निकली चिंगारी एक छप्पर पर क्या गिरी सात घर देखते ही देखते राख के ढेर बन गए। आग से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों के प्रयास से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति के नुकसान की बात कही जा रही है।
गुरुवार को दोपहर तेज गर्म हवाओं के कारण बिजली के तार आपस में टकराए। इससे निकली चिंगारी ग्राम निवासी उदयराम के छप्पर पर जा गिरी। छप्पर से आग की लपटें उठने लगीं। लोग कुछ समझ पाते कि आग ने एक एक करके आसपड़ोस के सात घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्राम निवासी रामगोपी, श्यामकिशोर, कन्हैयालाल, आनंदकुमार, दिलासाराम, जितेंद्र कुमार व राजू के घर जलने लगे। घटना को लेकर गांव में अफरातफरी मच गई। लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। कुछ लोग घरों में घुसकर वहां फंसे जानवरों व परिवारीजनों को बाहर निकाल लाए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी। थोड़ी देर में भरथना तहसील परिसर में मौजूद दमकल टीम गांव पहुंच गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। काफी देर बाद बड़ी गाड़ी पहुंची। उसके बाद ग्रामीणों और दमकल जवानों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में सात घर जलकर खाक हो गए। करीब ढाई लाख की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है। सूचना पर एसडीएम मनीष नाहर ने लेखपाल सतेंद्र सिंह चौहान व मंटू मिश्रा को मौके पर हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए भेजा। एसडीएम ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
दमकल के देर से पहुंचने से रहा रोष
तहसील परिसर से दमकल की छोटी गाड़ी तो पहुंच गई लेकिन आग की विकरालता के चलते वह आग बुझाने में सफल नहीं हो पा रही थी। बड़ी गाड़ी करीब एक घंटे बाद पहुंची तो लोगों में इसको लेकर रोष रहा। लोगों का कहना रहा कि गर्मी के मौसम में अक्सर आग की घटनाएं होती हैं। इसके लिए बड़ी गाड़ी भरथना तहसील में होनी चाहिए थी। यदि बड़ी गाड़ी समय से पहुुंच गई होती तो नुकसान को कम होता।
आग देख दो महिलाएं हुई बेहोश
अपने-अपने घरों में लगी आग को देखकर दो महिलाएं बेहोश हो गई। बाद में ग्रामीण महिलाओं ने उनको होश में लाया। होश में आने पर भी वह दोनों अपने घरों में रखे गृहस्थी के सामान के नष्ट हो जाने से फूट फूटकर रोती रहीं।
आसपास गांव के लोगों ने भी की मदद
ग्राम बेटियापुरा में लगी आग से उठती लपटों को देखकर आसपास के गांव डढ़ा, डेरा बंजारन, नगला पीपल, बंधारा के लोग भी दौड़ पड़े और मौके पर आकर उन्होंने भी आग को बुझाने में मदद की।