इटावा। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहली घटना इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे पर बिरारी आश्रम के पास हुई। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार घायल हो गया। ग्राम दाईपुरा निवासी हरिराम पुत्र रामदास गुरुवार की सुबह साइकिल द्वारा इटावा आ रहा था। बिरारी आश्रम के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। दूसरी घटना हाइवे पर ही शिवम कोल्ड स्टोरेज के पास हुई। तेजी से आ रही एक कार ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी। इससे बैलगाड़ी पर सवार इकदिल निवासी मिजाजीलाल छिटक कर दूर जा गिरा और घायल हो गया।
तीसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टिक्सी मंदिर के पास हुई। ट्रैक्टर से गिरकर उसके पहियों की चपेट में आकर ग्राम भरसैन औरैया निवासी अजय पुत्र रामनरेश घायल हो गया। चौथी घटना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम सराय दयानत में हुई। तेजी से आ रहे बाइक सवार ने सड़क के किनारे जा रही तान्या (7 वर्ष) पुत्री दिनेश कुमार को टक्कर मार दी। इसके अलावा इकदिल के पास हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जसवंत सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी बुआपुरा घायल हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।