इटावा। कृषि इंजीनियरिंग कालेज में चल रहा विवाद थम नहीं पा रहा है। हालांकि चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने एडीएसडब्ल्यू, सीटीपीओ के पदों का कार्य अन्य प्राध्यापकों को सौंपे जाने और महिला हास्टल की वार्डन क ो हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसकी जानकारी डीन जेपी यादव ने सिटी मजिस्ट्रेट व भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर छात्रों को दी और आंदोलन समाप्त करने को कहा लेकिन छात्र डीन के समक्ष ही उनको वहां से हटाए जाने की मांग पर अड़े रहे। काफी देर तक छात्रों व डीन के बीच विभिन्न समस्याओं को लेकर बहस होती रही लेकिन नतीजा सिफर रहा।
मालूम हो कि कालेज के छात्र लव जोशी की कैंसर से मौत के बाद छात्र चार दिन से आंदोलित हैं। छात्र डीन, एडीएसडब्लू व सीटीपीओ के पदों पर कार्यरत अधिकारियों को कालेज से हटाने और मृत छात्र लव जोशी के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को कुलपति अशोक कुमार के समक्ष भी छात्रों ने अपनी इन मांगों को जोरदारी से रखा था। बात न बनते देख बुधवार को भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के अलावा कालेज की बिजली तक बंद करा दी थी।
इधर, गुरुवार की दोपहर डीन जेपी यादव, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह, सीओ सिटी रामयज्ञ, कोतवाल किशनसिंह तालान, सिविललाइन एसओ शैलेंद्र सिंह, इकदिल एसओ विनोद पांडेय भारी पुलिस फोर्स के साथ कालेज पहुंचे। डीन ने कुलपति द्वारा महाविद्यालय में आंदोलनरत छात्रों क ी समस्याओं के संदर्भ में जारी आदेश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने बताया कि कुलपति ने सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डी. सिंह को इस पद से हटाते हुए उनके स्थान पर इं.वी के वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी मदद के लिए सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण पद पर इं. टी के माहेश्वरी की नियुक्ति की गई है। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज देख रहे डॉ. एन के शर्मा से इस पद का चार्ज ले लिया गया है और उनके स्थान पर डॉ. मुहम्मद गुफरान को चार्ज सौंपा है। इसके अलावा महिला छात्रावास की वार्डन सुनीता मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। हॉस्टल की मरम्मत व निर्माण संबंधी कार्योें के लिए विश्वविद्यालय के अभियंता आए हुए हैं जो निर्माण संबंधी प्रक्रिया पूरी करेंगे।
कुलपति के इन आदेशों से भी छात्र संतुष्ट नहीं हुए। वह डीन सहित तीन अधिकारियों को इस कालेज से हटाने की मांग करते रहे। सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्रों पर उनका कोई असर नहीं रहा।
मार्ग अवरुद्ध किया, अनशन जारी
कृषि इंजीनियरिंग कालेज के छात्र-छात्राएं गुरुवार को क्रमिक अनशन पर बैठे। सुबह के समय छात्रों ने कृषि इंजीनियरिंग कालेज के गेट से जिला अस्पताल को जाने वाले मार्ग पर सीमेंट पाइप व पेड़ डालकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने पर छात्र कालेज के अंदर चले गए। अनशन पर बैठे छात्रों का कहना रहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कालेज खुलने नहीं दिया जाएगा।
डीन के हटने तक नहीं देंगे परीक्षा
डीन डॉ. जेपी यादव ने वार्ता के दौरान छात्रों से कहा कि इस आंदोलन के चलते उनकी जो प्रयोगात्मक परीक्षा छूट गई है उसके संबंध में रजिस्ट्रार से बात हुई है। वह कब इस परीक्षा को देंगे बता दें, वही तिथि घोषित करा दी जाएगी। डीन, सिटी मजिस्ट्रेट बार-बार छात्रों से पूछते रहे कि कब परीक्षा देंगे। छात्रों का एक ही जवाब रहा कि डीन के हटने तक वह परीक्षा नहीं देंगे।
आवासीय परिसर की बिजली बहाल
बुधवार को छात्रों द्वारा आवासीय परिसर की कटवाई गई बिजली आपूर्ति देर रात को बहाल हुई। गुरुवार को छात्रों ने केवल क्रमिक अनशन पर बैठकर विरोध जताया।