इटावा। कनपटी पर मानों आग के थपेड़े पड़ रहे हों। गुरुवार को गर्मी से कुछ ऐसी ही बिलबिलाहट रही। 46 डिग्री सेल्सियस के तापमान के साथ इटावा इस वर्ष का सबसे गर्म दिन रहा। मजबूरी में लोग घर से तो निकले लेकिन सिर व चेहरे पूरी तरह ढके नजर आए।
सुबह 8:00 बजे से ही चिलचिलाती गर्मी ने अहसास करा दिया था कि आज का दिन कहर बरपाएगा। आसमान में सिर के ऊपर सूरज के आते-आते तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दोपहर एक बजे से शाम करीब 4:00 बजे तक 46 डिग्री तापमान ने झुलसा दिया। गर्मी की वजह से लोग घर से निकलने में कतराए। पशु-पक्षी बेहाल दिखे।
कचहरी में भी आम दिनों के अपेक्षा लोगों की आवाजाही काफी कम दिखी। तपिश के शिकार लोग पेड़ की छाया तलाशते रहे। बाजार और सड़कों पर भी लोगों की काफी कम आमद रही। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मई माह में लगातार तापमान बढ़ा है।
मई में ऐसे चढ़ा पारा
एक मई को 40.8 डिग्री सेल्सियस
02 मई को 41.0
03 को 41.2,
04 को 41.4,
05 को 41.6 डिग्री सेल्सियस के साथ तापमान लगातार बढ़ता रहा
एक सप्ताह से अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच घूम रहा था जो गुरुवार को 46 डिग्री का पारा पार कर गया।