जसवंतनगर (इटावा)। मलाजनी के पास हाईवे पर आगरा से इटावा आ रहे ट्रक के चालक और परिचालक को काली स्कार्पियो सवार चार बदमाशों ने ट्रक से खीचकर बंधक बना लिया। नहर के पुल के पास उनके हाथ पैर बांधकर डाल दिया और ट्रक लूट ले गये।
मंगलवार की रात 12:00 बजे मलाजनी के शिवा होटल के पास खाना खाने के लिए चालक ने ट्रक को खड़ा किया। तभी आगरा की ओर से आ रही काली स्कार्पियो सवार बदमाशों ने चालक बनवारी पुत्र जनक सिंह ग्राम नोनी थाना जगनेर जिला आगरा और परिचालक मोमी पुत्र केदार सिंंह निवासी ग्राम जोरा थाना कोट जिला भरतपुर को ट्रक से खींच लिया। बदमाशों ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक परिचालक के हाथ-पैर बांध नहर के पुल के पास एक खेत में बांधकर डाल दिया और ट्रक लूटकर फरार हो गए। सुबह चार बजे शौच के लिए आए व्यक्ति ने दोनों को बंधे देखा तो उनके हाथ पैर खोले। दोनों पीड़ित सीधे थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर राममूर्ति सिंह यादव ने पूरे जिले को एलर्ट कर दिया। देर शाम चालक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।