इटावा। रोडवेज की बस द्वारा दिल्ली से इटावा आ रहे एक युवक को जहर खुरान गिरोह के सदस्यों ने पानी में नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। वह 16 हजार रुपए नगद, एक सोने की अंगूठी व दो मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गए। बस स्टैंड परिसर में बेहोशी की हालत में पडे़ यात्री को कोतवाली पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
उपचार के बाद होश आने पर जहर खुरानी का शिकार हुए युवक ने अपना नाम रामू 28 पुत्र विशंभर सिंह छिबरौली चकरनगर बताया। उसने बताया कि वह दिल्ली में झिलिमिल मैट्रो स्टेशन के पास एक पेट्रोल पंप पर कार्य करता है और मंडोली में रहता है। मंगलवार की रात वह दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर इटावा आ रहा था। तभी रास्ते में इटावा से पहले साथ में यात्रा कर रहे एक यात्री ने उसे अपनी बोतल से पानी पिलाया। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गया। होश आने पर खुद को जिला अस्पताल में पाया। उसने बताया कि जहरखुरान गिरोह के सदस्य उसके पास से 16 हजार रुपए नगद, सोने की एक अंगूठी व दो मोबाइल लूट ले गए।