इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की देर शाम हाइवे पर सुदिति ग्लोबल के पास बाइक पर सवार होकर इटावा आ रहे पति पत्नी को काली पल्सर सवार बदमाशों ने लूट लिया। बदमाश पंद्रह हजार रुपए नगद व तीन मोबाइल लेकर फरार हो गए।
विनय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी राजपुर थाना बलरई अपनी पत्नी शोभना के साथ बाइक पर सवार होकर हाइवे द्वारा इटावा आ रहे थे। शाम करीब 6:00 बजे वह जैसे ही विचारपुरा स्थित सुदिति ग्लोबल स्कूल के पास पहुंचे तभी काली पल्सर सवार तीन बदमाशों ने उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में 15 हजार रुपए नगद, तीन मोबाइल थे। लूट की वारदात के बाद सिविल लाइन थाना पहुंचे दंपति ने थाना पुलिस को लूट की घटना से अवगत कराया। समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
विनय कुमार ने बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों ही शिक्षक है। वह अपने घर से इटावा प्रोफे सर कालोनी स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। बदमाशों द्वारा पर्स छीनते समय पत्नी शोभना बाइक से गिरकर घायल हो गई। उसने बताया कि 15 हजार रुपए नगद के साथ घर की चाबियां व उसके दो मोबाइल व पत्नी का एक मोबाइल पर्स में रखा हुआ था।