इटावा। अगले माह से जिले के बेरोजगारों को भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। डीएम पीगुरु प्रसाद ने इसकी जानकारी बुधवार को बैठक में दी। उन्होंने कहा कि कुल आठ हजार बेरोजगार लाभान्वित होगे। पात्र बेरोजगार को अपना आवेदन जिला सेवायोजन कार्यालय में अभिलेखों के साथ जमा करना होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय से आय व मूल निवास आदि प्रमाण पत्रों को उपलब्ध कराएं।
डीएम ने बताया कि इस योजना का लाभ 30 से 40 वर्ष के हाईस्कूल उत्तीर्ण बेरोजगारों को मिल सकेगा। जिनका पंजीयन सेवायोजन कार्यालय में 15 मार्च तक होना चाहिए। बेरोजगारी भत्ता एक हजार रुपए प्रति माह की दर से त्रैमासिक रूप से उनके राष्ट्रीयकृत व ग्रामीण बैंक खाते में भेजा जाएगा। इसके लिए बेरोजगार को खाता अवश्य खुला होना चाहिए। यदि खाता न खुला हो तो तत्काल खुलवा लें।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार की आय 36 हजार रुपए सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। आश्रित होने की दशा में समस्त स्रोतों से आय डेढ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। सेवारत न होने का शपथ पत्र भी देना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस कार्य में ढिलाई कतई न बरतें। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र वेबसाइट से डाउन लोड किया जा सकता है। जिला सेवायोजन अधिकारी एसबी सिंह को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वह जरूरत के अनुसार फार्म जमा करने के लिए काउंटर खोल लें। इस दौरान सीडीओ डा अशोक चंद्र, एडीएम विद्या श्ंाकर सिंह आदि मौजूद रहे।