बकेवर (इटावा)। कस्बे अहेरीपुर निवासी पदमनारायण शास्त्री के बेटे आदित्य सारस्वत ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 2200वीं रैंक हासिल की है। आदित्य की इस सफलता पर गुरुजनों और क्षेेत्र के लोगों ने बधाई दी है। आदित्य ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। अमर उजाला को उसने बताया कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। आदित्य की सफलता पर क्षेत्र के डा. एसके सारस्वत, गोपाल त्रिपाठी, डा. विनय कुमार, डा. अनिल सिंह ने बधाई दी।
एड्स से बचाव की जानकारी दी
इटावा। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन और हिंदुस्तान लैटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट लखनऊ के माध्यम से बुधवार को बस स्टैंड परिसर में यात्रियों को एड्स से बचाव की जानकारी दी गई, साथ ही बचाव संबंधी सामग्री भी बांटी। गौरव दिवाकर ने बताया कि गांव, शहर छोड़कर दूर दराज जाने वाले लोगों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि कहीं उनकी गलती से उनका हंसता खेलता परिवार परेशानी में न आ जाए।