इटावा। सिविल लाइन थाना अंतर्गत अड्डा श्यामलाल में एक खेत में सुतली का बम फटने से दस वर्षीय बालक शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया।
बुधवार की सुबह अड्डा श्यामलाल निवासी सुघर सिंह का पुत्र शिवम गांव के बाहर खेत में खीरा तोड़ने गया था। जैसे ही वह खेत में घुसा तो उसे गेंद के आकार का सुतली बम दिखाई पड़ा। शिवम गेंद समझक र उससे खेलने लगा। तभी अचानक बम फट गया। बम फटने की सूचना से गांव में दहशत फैल गई। परिवारीजनों ने आनन-फानन घायल शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष इकदिल विनोद पांडेय ने बताया कि फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए इस तरह के देशी बम का प्रयोग ग्र्रामीणों द्वारा किया जाता है। शिवम जब खेत में गया तो बम खेलते समय अचानक बम फटने से यह दुर्घटना घट गई।