बकेवर (इटावा)। कस्बे के हलूपुर में ब्याही महिला की मंगलवार रात हत्या कर दी गई। उसका क्षत विक्षत अर्धनग्न शव भरथना-बके वर मार्ग पर बरीपुरा गांव के पास बुधवार सुबह पड़ा मिला। उसका चेहरा कुचला हुआ था, जबकि शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शिनाख्त के दौरान हलूपुर गांव की कु छ महिलाओं ने मृतका क ी पहचान की और उसके मायके वालों को फोन पर सूचना दी। थाने पहुंचे मृतका के भाई व अन्य परिवारीजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से पति समेत ससुराल के अन्य लोग फरार हैं।
बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे राहगीरों ने सड़क किनारे एक महिला का अर्धनग्न शव पड़ा देखा। शिनाख्त के दौरान गांव की महिलाओं ने मृतका की पहचान हलूपुरा निवासी संजय प्रजापति की पत्नी संयोगिता (35) के रूप की। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ऋषिपाल सिंह, सीओ भरथना सिद्धार्थ वर्मा मौके पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया जबकि महिलाओं ने संयोगिता के मायके गांव चपटा, थाना अजीतमल औरैया फोन कर घटना की सूचना दी। थाने पहुंचे भाई गोविंद्र सिंह पुत्र रामचंद्र ने संयोगिता के पति संजय, ससुर रामाधार, देवर विशाल पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनकी ओर से पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दे दिया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। मृतका की मां केशकांती ने बताया कि बेटी की शादी 12 वर्ष पहले की थी। शादी के बाद से बेटी को कोई संतान नहीं हुई थी इस वजह से उसके ससुरालीजन उसे परेशान करते थे। इससे पहले भी वह उसके साथ मारपीट कर चुके थे। झांसी में डाक विभाग में तैनात मृतका के पिता रामचंद्र का इंतजार किया जा रहा था। इस कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया। बकेवर थानाध्यक्ष डा. रामफल प्रजापति का कहना है कि हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए उसे सड़क किनारे फेंका गया है। अनुमान है कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म भी किया गया। पुलिस ससुरालीजनों को बुलाने गांव गई लेकिन सभी फरार हैं, इस वजह से ससुरालीजनों पर लगे आरोपों की पुष्टि होती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आखिर चार दिन कहां रहा संजय
इटावा। बेटी की मौत की सूचना पाकर पहुंची मां केशकांती ने बताया कि उसका दामाद संजय 18 मई को बेटी संयोगिता को बाइक से मायके ग्राम चपरा लेकर गया था। दोनों लोग उसी दिन शाम को वापस लौट आए, लेकिन उसके बाद से दामाद हलूपुरा नहीं आया। केशकांती का आरोप है कि चार दिन तक उसका दामाद गायब रहा और उसने अपने घरवालों के साथ मिलकर बेटी संयोगिता की हत्या कर दी।
गांव की महिला ने परिजनों को दी सूचना
गांव के पास महिला के शव पड़ा होने की सूचना पर पड़ोसी गांव हलूपुरा बरीपुरा सहित हर्राजपुरा गांव के तमाम महिला पुरुष मौके पर पहुंचे। इन्हीं में से कुछ ने मृतका की पहचान की। हलूपुरा की एक महिला जिसका मायका चपरा गांव में ही है उसने संयोगिता की मौत की खबर उसके मायके वालों को फोन पर दी।