ऊसराहार (इटावा)। साहब जी, क्रय केंद्र पर गेहूं का भुगतान नहीं मिल रहा है। 15 दिन से चक्कर काट रहे हैं पर चेक नहीं बनाई जा रही है। यह व्यथा भरतपुर खुर्द के किसान ने मंगलवार को डीएम को सुनाई। उसका आरोप है कि केंद्र प्रभारी उससे 85 रुपए प्रति कुंतल का खर्चा मांग रहे हैं। डीएम ने किसान को जांच कराने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री के गृह जनपद में भी किसानों को गेहूं बेचने के लिए केंद्र के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। यही नहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री के विधानसभा क्ष्ेात्र का एक किसान तो गेहूं बेचने के बाद भुगतान के लिए चक्कर काट रहा है। भरतपुर खुर्द के किसान बंगालीबाबू ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने ऊसराहार के विपणन शाखा के क्रय केंद्र पर 15 दिन पूर्व 47 कुंतल गेहूं बेचा था। इस गेहूं का भुगतान 60345 रुपए की चेक उसे नहीं दी गई। आरोप लगाया कि केंद्र प्रभारी कमलेश रायजादा उससे 85 रुपए प्रति कुंतल की दर से 3995 रुपए खर्चा मांग रहे हैं। जिसको देने से उसने इंकार कर दिया। पिछले 15 दिन से वह केंद्र के चक्कर काट रहा है लेकिन केंद्र प्रभारी उसके भुगतान की चेक नहीं बना रहे हैं।
नगला झाबर के रिटायर्ड कैप्टन जगत सिंह चौहान का आरोप है कि गेहूं बेचने के लिए वह क्रय केंद्र के चक्कर लगाते हुए थक चुके हैं लेकिन कभी बारदाना न होने तो कभी अन्य समस्या बताकर उसको वापस कर दिया जाता है। गांव चित्तरपुर निवासी जसवीर सिंह यादव ने बताया कि उससे भी 85 रुपए प्रति कुंतल का खर्चा मांगा जा रहा है इस खर्चे को न दे पाने पर उसका गेहूं नहीं खरीदा गया।
किसानों का शोषण खरीद केंद्रों पर जारी
गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों के शोषण की कहानी एक केंद्र तक सीमित न रहकर कमोवेश जनपद के प्रत्येक क्रय केंद्र की है। पहले तो किसानों को कभी बारदाना तो कहीं भुगतान की समस्या बताकर मना किया जाता है। फिर भी न मानने पर भुगतान की चेक पाने के लिए गणेश परिक्रमा करनी पड़ रही है। चौबिया क्षेत्र के गांव नगला मुन्नी निवासी सुरेशचंद्र यादव, राधा देवी गेहूं नहीं बेच सकीं। इसका कारण खर्चा देने से इंकार बताया है। किसानसभा के जिलाध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ने कहा कि किसानों की जगह बिचौलिए हावी हैं। कुछ जागरूक किसान तो अपनी समस्या जिला प्रशासन तक पहुंचा लेते हैं परंतु ऐसे किसानों की संख्या नाममात्र की है। किसान से खरीद केंद्र पर प्रति कुंतल तीन से पांच किलो की दर से खर्चा मांगा जा रहा है।
क्रय केंद्र पर बारदाना आया
ऊसराहार (इटावा)। ताखा के किसान सेवा सहकारी समिति व किसान सेवा सहकारी संघ खरीद केंद्रों पर पिछले एक सप्ताह से बंद चल रही गेहूं की खरीद बुधवार से शुरू होगी। इस केंद्र पर किसानों का 1500 बोरी गेहूं तौलने के लिए पड़ा था, लेकिन बारदाना के अभाव में तुलाई नहीं हो पा रही थी। अमर उजाला ने सोमवार को किसानों की इस समस्या को प्रकाशित किया था। जिसके चलते मंगलवार को दोनों ही केंद्रों पर बारदाना उपलब्ध हो गया। समिति के अध्यक्ष ताले सिंह ने बताया कि किसान सेवा सहकारी समिति पर 2500 बोरी और किसान सेवा सहकारी संघ पर 2000 बोरी बारदाना आ चुका है।