इटावा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कोकपुरा हाईवे पुल के नीचे छापा मारकर मंगलवार को चार बाइक के साथ तीन को दबोच लिया। उनका एक साथी भागने में सफल रहा। चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने के उद्देश्य से चोर खड़े थे।
फ्रेंड्स कालोनी चौकी प्रभारी राकेश कुमार पांडेय और उपनिरीक्षक एसएन दुबे फोर्स के साथ गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्य कोकपुरा के पास पचावली रोड स्थित ओवर ब्रिज के पास चोरी की बाइक की बेचने की फिराक में हैं। पुलिस घेराबंदी करके तीनों को धर दबोचा। बाइक चोरों ने अपने नाम शिवनाथ उर्फ दीपू पुत्र राम औतार निवासी यशोदानगर, सुनील कुमार पुत्र रामरतन निवासी कटरा फतेह महमूद खां तथा संदीप पुत्र भुवनेश गुप्ता निवासी मंदिर महेवा बताया। पकड़े गए लोगों के पास से चार चोरी की बाइक बरामद हुईं। चोरों ने बताया कि उन्होंने आगरा और इटावा से सीडी डॉन, एक डिस्कवर, एक पेशन प्रो, एक यामाहा मोटरसाइकिल चुराई थी।