इटावा। डीआरडीए के परियोजना निदेशक जय प्रकाश पांडेय का शासन ने महोबा डीडीओ के पद पर तबादला कर दिया है। हालांकि अभी उन्होंने यहां चार्ज नहीं छोड़ा है। विशेष सचिव ग्राम्य विकास अनुभाग प्रथम के गत 17 मई के आदेश में पीडी श्री पांडेय का तबादला महोबा जिला विकास अधिकारी के पद पर किया गया है। उनकी जगह डीडीओ मेरठ जेपी रस्तोगी को भेजा गया है। फिलहाल डीआरडीए पीडी के पद पर श्री पांडेय कार्यरत हैं। जानकारी करने पर उनका कहना रहा कि उन्हें अभी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि सीडीओ डा. अशोक चंद्र ने बताया कि पीडी का तबादला आदेश प्राप्त हो गया है।