इटावा। सैफई के ग्रामीण आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान में खामियां मिलने पर पीडब्लूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव का पारा चढ़ गया। संस्थान के निदेशक को चेतावनी दी कि वह इन कमियों को तत्काल दूर कराएं अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री यादव ने मरीजों को वितरित किए जाने वाले दूध का सैंपल भरवाया।
कैबिनेट मंत्री श्री यादव रिम्स में भर्ती अपने बड़े भाई रतन सिंह यादव को देखने आए थे। तभी उन्होंने रिम्स का औचक निरीक्षण किया। पाया कि सर्जरी कक्ष में कोई डाक्टर मौजूद नहीं है। लैबटेक्नीशियन समेत तमाम डाक्टर प्रॉपर ड्रेस में नहीं थे। इसके अलावा अस्पताल में कई जगह गंदगी देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। साथ चल रहे संस्थान के निदेशक प्रो. राजेंद्र प्रसाद से कहा कि संस्थान के नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। डाक्टर समय से उपस्थित हों। परिसर की साफ सफाई दुरस्त रखी जाए। मरीजों के साथ सहानुभूति से पेश आया जाए। उन्हें समय से दवा उपलब्ध हो। कु ल मिलाकर मरीजों को कोई परेशानी न हो।
चौकस हो नहरों की सिल्ट सफाई
इटावा। सैफई के पीडब्लूडी निरीक्षण गृह में कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्हाेंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरें समय से चले। उनकी सिल्ट सफाई का कार्य नियमित रूप से कराते रहें। पानी का कहीं ठहराव नहीं होना चाहिए और पानी टेल तक पहुंचे।
श्री यादव ने नहरों के अवैध कटान रोकने और कमजोर पटरियों को मजबूत बनाने के भी निर्देश दिए। नलकूप विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि जो नलकूप तकनीकी या बिजली दोष की वजह से खराब है। उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। इन कमियों क ी वजह से कोई नलकूप बंद न रहे। इनकी प्रगति से भी अवगत कराया जाए। पीडब्लूडी के कार्यों क ी समीक्षा करते हुए कहा कि जो सड़के खराब है उन्हेें तेजी से ठीक कराया जाए। उन्होंने इस मौके पर उन्हाेंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को प्रमुखता से सुना जाए। त्वरित गति से निस्तारण भी किया जाए। इस दौरान डीएम पी गुरुप्रसाद, सीडीओ अशोक चंद्र, एसडीएम सैफई आरके पांडेय, एसडीएम जसवंतनगर राजितराम प्रजापति, आदि मौजूद रहे।