इटावा। साथी की मृत्यु से विचलित कृषि इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों का गुस्सा दूसरे दिन भी नहीं थमा। प्रेक्टिकल का बहिष्कार कर छात्रों ने शिक्षकों समेत पूरे स्टाफ को कक्षों से बाहर कर दिया। सभी कमरों पर ताले डाल दिए। डीन, कोआर्डिनेटर, एसोसिएट डीन के पुतले फूंके दिए। हालात बेकाबू होने की सूचना पर देर शाम चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति अशोक कुमार भी कालेज पहुंच गए। वार्ता असफल रहने पर वीसी गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे तो छात्रों ने वहां भी उन्हें घेर लिया। हालात बिगड़ते देख मौके पर पीएसी बुला ली गई।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा (उत्तरांचल) के गांव सिलखोड़ा निवासी एवं ब्लड कैंसर से पीड़ित इंजीनियरिंग छात्र लव जोशी क ी गत दिनों लखनऊ में मृत्यु हो जाने पर सोमवार को कालेज के छात्रों ने काफी हंगामा और तोड़फोड़ की थी। छात्रों का आरोप था कि उनके कॉसन मनी से लव का इलाज कराने के प्रस्ताव पर कालेज प्रबंधन ने अमल नहीं किया।
लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी छात्रों का गुस्सा नहीं थमा। सुबह कालेज में प्रयोगात्मक परीक्षा थी। छात्र-छात्राओं ने परिसर में एकत्र होने के बाद परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। कालेज भवन में घुस गए। शिक्षकों और स्टाफ के अन्य कर्मियों को बाहर कर दिया। इसके बाद उन्होंने कालेज के सभी भवनों पर ताले डाल दिए। प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक भवन पर एकत्र हो गए। कालेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनसे वार्ता के लिए जब कालेज का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो छात्रों ने पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में डीन डॉ. जेपी यादव, कोआर्डिनेटर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट (टीपीओ) एनके शर्मा और एसोसिएट डीन स्टूडेंट वेलफेयर (एडीएसडब्लू) डॉ. डी सिंह का पुतला फूंक किया। सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र शर्मा और एसडीएम सदर शैलेंद्र भाटिया के समझाने-बुझाने का भी उन पर कोई असर नहीं हुआ।
मामला गंभीर होने की सूचना पर शाम सात बजे कानपुर से कुलपति डा. अशोक कुमार कालेज पहुंचे तो छात्र उन्हें घेर कर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान हुई संक्षिप्त वार्ता में छात्र डीन, टीपीओ और एडीएसडब्ल्यू को हटाने की मांग पर अड़े रहे। बातचीत बेनतीजा रही। कुलपति वहां से कालेज छात्राओं के हॉस्टल पहुंच गए। पीछे से छात्र भी वहां जमा हो गए और कुलपति से अपनी मांग मान लेने का दबाव बनाया। हालात बिगड़ते देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस के साथ पीएसी भी बुला ली गई।