इटावा। सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत मुहल्ला पक्का तालाब बजरिया के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर जेवर नगदी समेत करीब 25 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए।
उक्त मुहल्ला निवासी देेवेंद्र पुत्र रुप किशोर अपनी रिश्तेदारी में गया था। घर में अकेली होने के कारण उसकी पत्नी श्रीमती सोनी अपनी मां से मिलने कांशीराम कालोनी चली गई। रविवार की रात को सोनी को उसकी मां ने रोक लिया। रात को मौका पाकर चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़ दिया औरकमरों में रखी अलमारी के ताले तोड़ कर उसमें रखे जेवर नगदी चुरा लिए।
घटना की जानकारी सुबह हुई जब सोनी घर लौटी। सोनी ने बताया कि चोर उसके घर से 10 हजार रुपया नगद एक अंगूठी और चांदी की करधनी,पायलें चुरा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।