सैफ ई (इटावा) राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधान संघ कानपुर मंडल के अध्यक्ष चंदगीराम यादव ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश का मंडलीय सम्मेलन शीघ्र ही सैफ ई महोत्सव पांडाल में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया है कि शीघ्र ही एक प्रतिनिध मंडल मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात कर कार्यक्रम तय करेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री से प्रदेश के ग्राम प्रधानों को सम्मानजनक मानदेय देने व संगठन के लिए लखनऊ में मुख्यालय उपलब्ध कराने की मांग करेगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंडलीय सम्मेलन के लिए ब्लाक अध्यक्षों की एक बैठक इटावा विकास भवन सभागार में बुलाई जाएगी। इसमें इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात के ग्राम प्रधान मौजूद रहेंगे। इस मौके पर प्रदेश महासचिव कौशल किशोर पांडेय मंडल संयोजक राजेंद्र कुमार, डॉ. राजेश सिंह चौहान मौजूद रहे।