इटावा। उत्तर प्रदेशीय आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षामित्रों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय का घेराव किया। शिक्षामित्रों का आरोप था कि उन्हें समय से मानदेय नहीं मिल रहा है। शिक्षामित्रों ने मानदेय दिलाने की मांग की और तीन सूत्री मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
नियमित मानदेय नहीं मिलने से परेशान सभी शिक्षामित्र सोमवार को जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पहुंचे और वहां पर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि उनका रुका मानदेय दिलाया जाए और नियमित मिले। नवागत बीएसए ने मांग पर ध्यान दिए जाने का आश्वासन दिया। वहीं टीईटी अभ्यर्थियों ने मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व शिक्षामित्रों का प्रतिनिधि मंडल कचहरी पहुंचा और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि महंगाई को देखते हुए शिक्षामित्रों को अप्रशिक्षित शिक्षक वेतनमान एक जुलाई 2012 से दिया जाए। कार्यरत सभी शिक्षामित्रों की शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए। बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा मानदेय/वेतन का भुगतान सीधे शिक्षामित्रों के व्यक्तिगत खाते में किया जाए।
घेराव के दौरान बढ़पुरा ब्लाक के अध्यक्ष बजरंगी लाल, कल्पना यादव, जयश्ंाकर यादव, सैफई ब्लाक से अरुण यादव, जसवंतनगर ब्लाक से रविंद्र यादव, चकरनगर ब्लाक से अवनीश परिहार, महेवा ब्लाक से असित यादव, सूरजप्रसाद, ताखा ब्लाक से मनोज यादव, भरथना ब्लाक से देवेश यादव, पवन शाक्य, विमल यादव आदि मौजूद रहे।