इटावा। कचहरी स्थित पुलिस कार्यालय में सोमवार को एसएसपी राजेश मोदक ने आतंकवादी निरोधक दिवस के मौके पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठ एवं देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर राजेश मोदक ने कहा कि आतंकवाद एक बड़ी समस्या है। आतंकवादी किसी के सगे नहीं होते हैं। लोगों के जीवन से खेलना ही उनका लक्ष्य होता है। कभी भी कहीं भी आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि आतंकवादियों के मंसूबों को कतई सफल न होने देें। इसके लिए हमें हर समय सतर्कता बरतनी चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ में लोगों को जागरूक करने की भी आवश्यकता है। लोग जागरूक होंगे तो आतंकवादियों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऋषिपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।