इटावा। चौबिया थाना क्षेत्र के गांव सीपुरी में हुए बवाल में हमलावरों की संख्या पंद्रह थी। छह हमलावर तो मौका पाकर भाग भी निकले थे। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए नौ लोगों को जेल भेज दिया गया। शेष आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। उधर बवाल में धीरज की हत्या के बाद गांव में मातमी सन्नाटा रहा। हालांकि गांव में पुलिस फोर्स तैनात है, लेकिन फिर भी गांव वाले घरों से नहीं निकले।
बताते चलें कि रविवार को ग्राम सीपुरी में प्रधानी की चुनाव की रंजिश के चलते अवनीश शर्मा के बुलाए हमलावरों ने गांव में जमकर उत्पात मचाया था। ग्रामीणों के उत्तेजित होने पर बवाल की स्थिति हो गई थी। हमलावरों ने धीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी और घर में छुपकर जमकर फायरिंग की। पुलिस आने की भनक लगते ही छह हमलावर एक एक करके घर के पीछे से निकल भागे थे। अन्य लोग निकल पाते उससे पहले ही पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया।
उक्त घटना के बाद से ग्रामीण खासे दहशतजदा रहे। सोमवार को पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। धीरज का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो कोहराम मचा रहा। उसकी अंत्येष्टि के बाद लोग अपने-अपने घर चले गए। गांव में सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिस के जवान ही चहलकदमी करते देखे जाते रहे।
उधर मृतक धीरज के पुत्र संजय ने अवनीश, गिरीश पुत्रगण रामनाथ, होरीलाल पुत्र शहजाद, मानसिंह पुत्र बच्चन, छोटे पुत्र अनंतराम, संजय पुत्र भूपनारायण, सुशील पुत्र होरीलाल, अनिल पुत्र शमशेर निवासीगण सीपुरा, अनमेख पुत्र बीरेंद्र शुक्ला निवासी भरथना, रघुवीर पुत्र विद्याराम, संदीप पुत्र संतोष शर्मा, पुष्पेंद्र पुत्र बलवीर, श्याम पुत्र शिवकुमार, संदीप पुत्र रामशंकर, सुधीर पुत्र रामशंकर निवासीगण भरथना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भागे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही है।