इटावा। जिला महिला अस्पताल में भर्ती एक महिला के शिशु की जन्म के कुछ घंटों बाद मौत हो गई। महिला का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से ही उसकी मौत हुई है। उसका कहना है कि जब बच्चा पैदा हुआ तो उसको टब में लेते समय उसके सिर में चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्राम नगला बर थाना इकदिल निवासी राम सिंह की पत्नी शकुंतला देवी क ो प्रसव के लिए रविवार की सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसने रविवार की दोपहर साढ़े 12 बजे एक शिशु को जन्म दिया। शिशु की सोमवार की सुबह 4 बजे मौत हो गई। नवजात की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि चिकित्सकों की लापरवाही से ही नवजात शिशु की मौत हुई है।
जच्चा शकुंतला ने आरोप लगाया कि जब उसके शिशु का जन्म हुआ तो डाक्टर ने उसे टब में लिया। इससे उसके सिर में चोट लग गई। इसी कारण से उसकी मौत हो गई। हंगामे की खबर पाते ही सीएमएस डा. गीता जोशी अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची और बाल रोग विशेषज्ञ डा. नवीन मिश्रा को बुलाकर उसका परीक्षण कराया। उसके कोई चोट जैसे निशान नहीं पाए गए। सीएमएस का कहना रहा कि जब शकुंतला भर्ती हुई थी तो उसके पेट में सात माह का बच्चा था। प्रसव पीड़ा के चलते उसे भर्ती कर लिया गया। जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो वह प्रिमेच्योर था। इसलिए बच्चे को बाहर ले जाने की सलाह दी गई थी लेकिन वे लोग ले नहीं गए।