इटावा। साथी छात्र लव जोशी के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडिल मार्च निकालने की तैयारी कर रहे कृषि इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को पुलिस व पीएसी ने मिलकर रोक दिया। मजबूरी में छात्रों को वहीं पर कैं डिल जलाकर श्रद्धांजलि देनी पड़ी।
छात्र लव की मौत की सूचना पर दिन में कालेज में हंगामा करने वाले छात्र छात्राओं ने शाम को कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा। इसके तहत कालेज परिसर में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एकत्र हो गए। तभी क्षेत्राधिकारी नगर रामयज्ञ भारी पुलिस व पीएसी लेकर मौके पर पहुंच गए और छात्र छात्राओं को समझाकर कैंडिल मार्च निकालने से रोक दिया। क्षेत्राधिकारी ने छात्रों से कहा कि मृतक परिवार के प्रति उनकी भी संवेदना है। आप लोग यहीं पर कैंडिल जलाकर उसे श्रद्धांजलि दे दें। पहले तो छात्र कालेज कैंपस में कैंडिल मार्च निकालने पर अड़े रहे लेकिन बाद में मान गए और फोर्स की मौजूदगी में वहीं पर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी।