इटावा/बकेवर/भरथना। जिले में तीन स्थानों पर चोरों ने धाबा बोलकर लाखों का माल पार कर दिया। सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम संतोषपुर इटगांव से एक मकान में नकब लगाकर चोर करीब ड़ेढ़ लाख से अधिक के जेवर व नगदी ले उड़े। भरथना में ग्राम पालीकलां में छत के जरिए मकान में घुसे चोर जेवर नगदी सहित करीब दो लाख का माल ले गए। जबकि बकेवर क्षेत्र के ग्राम लबारपुरा में चोर करीब दो लाख माल चोरी कर ले गए।
सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम संतोषपुर इटगांव निवासी संतोषकुमार पुत्र जवाहर सिंह शाक्य अपने घर के आंगन में परिवार सहित सो रहा था। रात के समय चोरों ने उनके मकान के पिछवाड़े से नकब लगा दी और कमरे में रखी अटैची उठा ले गए। आंगन में सो रहे परिजनों को इसकी भनक नहीं लग सकी। सुबह जब वह सोकर उठे तो कमरे के अंदर से सांकल लगी थी। दरबाजे की कुंडी तोड़ी। अंदर गए तो वहां नकब लगी थी और उसने रखे अटैची व बक्से गायब थे। खोजबीन करने पर टूटे बक्से व अटैची खेतों में पड़ी मिली। संतोष ने बताया कि उसके यहां उसकी बहिन ममता आई थी। चोर उसकी अटैची में रखी जंजीर, बृजबाला, दो अंगूठी, करधनी, पायलें, झुमकी तथा 11 हजार रुपए नगद तथा उसके बक्से में रखे तोड़ा, पायलें, झुमकी, करधनी व अन्य जरूरी कागजात, छह हजार रुपए नगद चुरा ले गए। उनका आरोप है कि जब वह इसकी सूचना देने थाने गए तो पुलिस ने कोई तबज्जो नहीं दी और न ही घटनास्थल पर पहुंचे।
दूसरी घटना भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम घमुरिया मौजा पाली कलां में हुई। जहां सुरेंद्र बाबू मिश्रा पुत्र आनंद बाबू अपने घर में सो रहे थे। तभी रात के समय चोर छत के रास्ते से मकान में प्रवेश कर गए और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे जेबरात व नगदी चुरा ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब उन्होंने अलमारी ख्ुाली देखी और उसमें रखा सामान गायब पाया। चोरी होने से घर में कोहराम मच गया। सुरेंद्र बाबू ने बताया कि उसक ी लड़की की 15 जून को शादी होनी है। चोर उनके घर से तीन तोले की दो सोने की जंजीरें, चार अंगूठी, 500 ग्राम चांदी की करधनी, 250 ग्राम चांदी का बिछुआ, दो जोड़ी पायलें, दो मंगलसूत्र, कुंडल, एक जोड़ी झुमकी, एक सोने की बाली व दस हजार रुपए नगद चुरा ले गए।
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लबारपुरा में हुई चोरी की घटना में ग्राम निवासी सुरेंद्र सिंह यादव के मकान में चोर दीवाल फांदकर घुस आए और कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी से तीस हजार रुपया नगद, छह सोने की चूडिंयां, दो जंजीरें, एक हार, छह अंगूठी, मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायलें, सोने की ओम आदि जेबरात चुरा ले गए। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उसका पुत्र प्रदीप पुलिस में सिपाही है। पत्नी व बच्चे गांव में ही रहते हैं। चोर उसका भी जेवरात चुरा ले गए। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वे घर के बाहर तथा उनकी पत्नी व पुत्रवधू छत पर सो रही थी। चोरी की जानकारी तब हुई जब सुबह उठकर वह घर के अंदर गए। कमरे का ताला टूटा तथा अलमारी खुली पड़ी मिली। उनकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष बकेवर डा. रामफल प्रजापति मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश श्ुारू कर दी है।