इटावा/चकरनगर। जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों के अतर्गत रविवार को बिजली के शार्ट सर्किट से दो स्थानों पर आग लग गई। लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गांववालों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
ग्राम बुलाकीपुरा थाना बसरेहर निवासी अनवर सिंह पुत्र मोहरसिंह के घर के पास से बिजली की लाइन निकली है। रविवार की दोपहर को अचानक तारों के टकराने से उठी चिंगारी अनवर सिंह के घर में जा गिरी और देखते देखते आग लग गई। आग लगने की जानकारी पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और जब तक वह लोग आग पर काबू पाते तब तक उसका तीस कुंतल गेहूं, 25 बोरी सीमेंट, भूसे का कूप व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
इसके अलावा चकरनगर क्षेत्र के ग्राम बंसरी में शार्ट सर्किट से एक ट्यूबबेल की कोठरी में आग लग गई जिससे उसमें भरा भूसा, अनाज जलकर राख हो गया। गांव वालों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित लाखन सिंह ने बताया कि आग लगने से उसका करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।