इटावा। वैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अधियापुरा में एक व्यक्ति के खेत पर लगे ट्यूबवेल पर रखे छप्पर में रविवार को आग लग गई। इससे गांव में भगदड़ मच गई। ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस आग में छप्पर में रखी अरहर और लहसुन की फसल जलकर राख हो गई। करीब 70 हजार की क्षति होने का अनुमान है।
ग्राम निवासी देवेंद्र पचौरी के खेत पर लगे ट्यबवेल पर छप्पर रखा था। देवेंद्र के मुताबिक छप्पर में उसक ी अरहर व लहसुन की फसल के अलावा अन्य सामान रखा था। रविवार की सुबह वह जब अपने घर पर थे तभी ट्यूबवेल के छप्पर में आग लग गई। आग लगने की सूचना देवेंद्र को मिली तो वह ट्यूबवेल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। तभी किसी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड क ो दी। फायर जवानों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक छप्पर में रखी फसल जलकर राख हो गई। देवेंद्र के अनुसार उसका करीब 70 हजार का नुकसान हुआ। उसका आरोप रहा कि किसी ने उसके छप्पर में आग लगाई है।