ऊसराहार (इटावा)। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ताखा ब्लाक में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में वृहद स्तर पर कार्य होंगे। अभी तक पूरे ताखा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए सिर्फ एक ही उपकेंद्र है। पीडब्लूडी मंत्री की पहल पर क्षेेत्र में तीन और नए विद्युत उपकेंद्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा एक 132 के वी का पावर स्टेशन भी बनाया जाएगा।
बताते चलें कि शासन द्वारा जिले में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश के बाबजूद इस ब्लाक में फाल्टों, ट्रिपिंग के चलते करीब 8 से 10 घंटे प्रतिदिन बिजली की कटौती हो रही है। आंधी आई अथवा बारिश हुई तो फिर तो पूरी रात अथवा पूरे दिन बिजली के दर्शन दुर्लभ हो जाते हैं। क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए पीडब्लूडी मंत्री की पहल पर इस क्षेत्र में वृहद स्तर पर कार्य होंगे। शासन से इनकी स्वीकृति भी मिल गई है।
ब्लाक में नए विद्युत उपकेंद्र ग्राम तुरैया, नगरिया सरावा और ताखा भरतिया कोठी के पास बनेंगे। इसके साथ ही अधीनी के पास 132 केवी का पावर स्टेशन बनाया जाएगा। नये विद्युत उपकेंद्राें की स्थापना होने से जहां क्षेत्र की लाइनों की दूरी उपकेंद्र से घट जाएगी वहीं प्रत्येक उपकेंद्र पर प्रत्येक लाइन पर एक एक कर्मचारी की भी नियुक्ति होने से फाल्टों से आसानी से निबटा जा सकेगा । इसी प्रकार 132 के वी के पावर स्टेशन बनने के बाद ताखा सहित अन्य क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति व्यवस्था और सुगम हो जाएगी।
स्थान चिह्नीकरण का चल रहा है कार्य
अधिशाषी अभियंता ग्रामीण पीएम प्रभाकर ने बताया कि ताखा क्षेत्र में तीन नये उपकेंद्रों के साथ ही एक 132 के वी के पावर स्टेशन बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है। इसके लिए चयनित ग्रामों में स्थान चिंहित किए जा रहे है। इनकी स्थापना के साथ ही बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।