इटावा। ग्राम सीपुरी में हुए बवाल के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मृतक धीरज और अवनीश शर्मा के बीच रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते तथा गांव में अपना रसूख कायम करने के उद्देश्य से अवनीश से दूसरे क्षेत्र के अपने साथियों को बुलाया। पहले धीरज क ी पिटाई की और फिर उसको गोली मार दी। वबाल तब बढ़ गया जब ग्रामीण उनके इस कृत्य से आक्रोशित हो गए।
बताया गया है कि अवनीश शर्मा व धीरज के बीच काफी समय से रंजिश चली आ रही है। गत प्र्रधानी के चुनाव में अवनीश और धीरज ने अलग अलग प्रत्याशियों का समर्थन किया था। जिसमें अवनीश क ा समर्थक प्रत्याशी चुनाव हार गया था। चुनाव में धीरज ने जीते प्रधान का काफी सपोर्ट किया था। इसीकारण अवनीश उससे रंजिश मानने रखता था। कई बार अवनीश धीरज के साथ गाली गलौज भी कर चुका है लेकिन ग्रामीणों का समर्थन मिलने के कारण अवनीश की चल नहीं पाती थी। रविवार को अवनीश ने भरथना क्षेत्र से अपने साथियों को बुलवा लिया। असलाहों से लैस होकर आए इन साथियों ने पहले तो गांव में हो हल्ला मचाया। जब कोई कुछ बोला नहंी तो सीधे धीरज को उसकी दुकान पर जाकर खींच लिया। इसी को लेकर ग्रामीण उत्तेजित होकर उसकी ओर दौडृ पड़े तो हमलावरों ने धीरज को गोली मार दी फिर ग्रामीणों पर फायरिंग करते हुए अवनीश के घर में जा दुबके।