इटावा। चौबिया क्षेत्र के गांव सीपुरा में कई घंटे तक दहशत व उत्तेजना का माहौल कायम रहा। जमकर हुई फायरिंग से गांव में भगदड़ मची रही। गांव की महिलाएं और बच्चे घरों में दुबके रहे। कु छ महिलाएं हिम्मत जुटाकर मौके पर आई लेकिन स्थिति देख सहमी रही। घटना के बाद से मृतक व घायलों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों में घटना को लेकर खासा तनाव है।
अवनीश व उसके साथियों ने दोपहर बाद से ही गांव में उत्पात करना शुरू कर दिया है। शराब पीकर काफी समय तक गांव में गाली गलौज करते रहे। हालांकि तब तक ग्रामीणों ने उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया क्योंकिनशे में होने के कारण ग्रामीण उनसे उलझना नहीं चाहते थे। हद तो तब हो गई जब उक्त लोगों ने गांव में दुकान किए धीरज से उलझ गए और उसको दुकान से जबरन खींच लिया। यह देख ग्रामीणों के सब्र टूट गया। ग्रामीण दौड़ पड़े तो हमलावरों ने धीरज को गोली मार दी। हमलावरों के घर में दुबक जाने से ग्रामीण ने मोर्चा तो लिया लेकिन उसका असर ग्रामीणों में उल्टा पड़ रहा था। इधर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। मौके की नजाकत पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग भी की। काफी देर तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। बाद में हमलावरों की ओर से फायरिंग की गति थमी तो पुलिस ने उनको बाहर निकलने के लिए कहा। कुछ पुलिस अधिकारी उन्हें बातों में उलझाए रहे तो कुछ सिपाही मकान की छत पर सीढ़ी के सहारे चढे और उनको दबोच लिया। अवनीश तो शराब के नशे में इतना धुत्त हो चुका था कि उसे अपनी सुध भी नहीं रही।