चौबिया (इटावा)। प्रधानी चुनाव के दौरान हुई रंजिश में चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम सीपुरी में रविवार को एक युवक ने दूसरे गांव से अपने साथियों को बुलाकर सरेशाम विरोधी पक्ष के युवक को गोली से उड़ा दिया। ग्रामीणों के विरोध करने पर गांव वालों पर भी फायरिंग कर दी, जिससे छह ग्रामीण घायल हो गए। बाद में गांव वालों के दौड़ाने पर एक घर में घुस गए, जहां पुलिस ने घेराबंदी करके नौ लोगों को दबोच लिया। हमलावरों ने पुलिस वालों पर भी फायरिंग की।
ग्राम सीपुरी निवासी धीरज (50) वर्ष पुत्र सुखवासीलाल रविवार को शाम को गांव में अपनी दुकान पर बैठा था। तभी गांव का अवनीश शर्मा आठ दस लोग के साथ हथियारों से लैस होकर आ गए। उन्होंने धीरज को दुकान से बाहर खींच लिया और पीटने लगे। अचानक गांव में धीरज के साथ होती मारपीट को देख ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख हमलावरों ने धीरज को गोली मार दी, फिर आते ग्रामीणों पर फायरिंग करने लगे और भागते हुए गांव के निवासी अवनीश शर्मा के घर में घुस गए।
इधर धीरज की गोली लगने से हुई मौत और फायरिंग किए जाने से ग्रामीण उत्तेजित हो उठे। ग्रामीण घरों से लाठी डंडे व असलहे लेकर निकल आए। ग्रामीणों का हुजूम अवनीश शर्मा के घर के बाहर जमा हो गया और हमलावरों को ललकारा। इस पर हमलावरों ने फिर से फायरिंग करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने भी जवाब में फायरिंग की। हमलावर घर के अंदर थे, लिहाजा ग्रामीणों की फायरिंग का उन पर कोई असर नहीं हुआ जबकि उनकी फायरिंग से छह ग्रामीण घायल हो गए। गांव में पूरी तरह से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। महिलाएं व बच्चे घरों में दुबक गए।
इसी बीच घटना की जानकारी पाकर चौबिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बावजूद हमलावर फायरिंग करते रहे। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की और घेराबंदी करके हमलावरों को दबोच लिया। पुलिस ने घायल हुए सभी ग्रामीणों को मिनी पीजीआई सैफई भिजवाया। घायल ग्रामीणों में नंदकिशोर, मलखान, रामसिंह, चरनसिंह, सुमन तथा अंजली शामिल हैं। सूचना पर पहुंचे एसएसपी राजेश मोदक ने सुरक्षा की दृष्टि से वहां पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। पकड़े गए हमलावरों में विद्याराम, अवनेश शुक्ला, संदीप, पुष्पेंद्र, सुधीर सहित नौ लोग शामिल हैं। पकड़े गए सभी हमलावर भरथना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए है। पुलिस ने मौके से दो बाइकें, खोखे व असलहा बरामद किए हैं।
बताया गया है कि अवनीश शर्मा व धीरज के बीच काफी समय से रंजिश चली आ रही है। गत प्र्रधानी के चुनाव में अवनीश और धीरज ने अलग अलग प्रत्याशियों का समर्थन किया था। जिसमें अवनीश क ा समर्थक प्रत्याशी चुनाव हार गया था। चुनाव में धीरज ने जीते प्रधान का काफी सपोर्ट किया था। इसी कारण अवनीश उससे रंजिश मानता था। कई बार अवनीश धीरज के साथ गाली गलौज भी कर चुका है लेकिन ग्रामीणों का समर्थन मिलने के कारण अवनीश की चल नहीं पाती थी।