भरथना(इटावा)। कस्बा के खाद एवं बीज व्यवसाई व लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष के घर से शुक्रवार की रात क ो चोरों ने आठ लाख के जेवर व अन्य सामान पार कर दिया। कमरों में सो रहे परिजनों को कूलर की आवाज में चोरों की भनक भी नहीं लग सकी। यही नहीं चोरों ने वारदात से पहले कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी। चोर जीने का ताला तोड़कर घर में घुसे और बरामदे के बाद कमरे के अंदर बने कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर माल पार कर दिया।
कस्बे के सरोजनी नगर में स्टेट बैंक की शाखा क ी गली के बगल में खाद एवं बीज व्यवसाई अखिलेश पोरवाल का मकान है। परिवार में उनकी पत्नी गीता पोरवाल, पुत्र आशीष पोरवाल व पुत्रवधु अंजना पोरवाल के अलावा उनकी मां भी साथ रहती है। पुत्र आशीष अपनी पत्नी के साथ छत के कमरे में सोता है। शुक्रवार की रात को आशीष खाना खाने के बाद पत्नी के साथ छत पर बने कमरे में सोने चला गया। छत पर पहुंचकर उसने जीने में ताला भी लगा दिया। जबकि अखिलेश व उसकी पत्नी गीता नीचे ही एक कमरे में सो गए। उनकी मां अपने दूसरे पुत्र डब्बू पोरवाल के यहां सोने चली गई।
रात को चोर किसी तरह छत पर पहुंचे और जीने का ताला तोड़कर घर के अंदर पहुंच गए। छत पर पहुंचते ही चोरों ने आशीष पोरवाल के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी। नीचे आने पर अखिलेश के कमरे को भी बंद करना चाहा लेकिन दरवाजे पर तौलिया पड़ी होने से सही तरीके से कुंडी नहीं लग सकी। चोरों ने बरामदे से होते हुए एक अन्य कमरे में प्रवेश किया। यहां बने दूसरे कमरे में पहुंचे और वहां रखी अलमारी का लॉक तोड़ दिया। चोर अलमारी के नीचे के बॉक्स में कपड़ों के नीचे रखे अखिलेश की पत्नी के जेवर व अन्य सामान चुरा ले गए।
चोरी की जानकारी तब हुई जब नित्य की भांति सुबह 5 बजे टहलने जाने के लिए आशीष जागा। उसने अपने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो बाहर से बंद मिला। उसने पिता को आवाज दी लेकिन कूलर की आवाज के चलते वे नहीं सुन सके। तब आशीष ने अपने मोबाइल से उनके मोबाइल पर कॉल की और कमरा बाहर से बंद होने की जानकारी दी। अखिलेश छत पर पहुंचे तो जीना खुला मिला। उन्होंने आशीष के कमरे का दरवाजा खोला। घर की यह स्थिति देख वह अन्य कमरों में पहुंचे तो चोरी होने की जानकारी हुई।
अखिलेश के अनुसार चोर उनके घर से सोने की छह अंगूठी, ढाई तोले का एक हार, आठ आठ आना के कान के बाले व झुमकी, दो तोले की जंजीर, दो तोले का मंगलसूत्र, 4 तोले की चार चूड़ियां, दो सौ ग्राम चांदी के जेवर व छोटे बच्चे की सोने की जंजीर के अलावा अन्य सामान ले गए। उन्होंने बताया कि उनके कमरे के दरवाजे पर तौलिया पड़े होने के कारण चोर उन्हें ठीक से बंद नहीं कर सके। उनके कमरे का दरवाजा भी झटका देने पर खुला। सूचना पर शहर इंचार्ज बदन सिंह तथा कोतवाल अभय नारायण राय मौके पर पहुंचे। अखिलेश ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
भरथना(इटावा)। कस्बा के खाद एवं बीज व्यवसाई व लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष के घर से शुक्रवार की रात क ो चोरों ने आठ लाख के जेवर व अन्य सामान पार कर दिया। कमरों में सो रहे परिजनों को कूलर की आवाज में चोरों की भनक भी नहीं लग सकी। यही नहीं चोरों ने वारदात से पहले कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी। चोर जीने का ताला तोड़कर घर में घुसे और बरामदे के बाद कमरे के अंदर बने कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर माल पार कर दिया।
कस्बे के सरोजनी नगर में स्टेट बैंक की शाखा क ी गली के बगल में खाद एवं बीज व्यवसाई अखिलेश पोरवाल का मकान है। परिवार में उनकी पत्नी गीता पोरवाल, पुत्र आशीष पोरवाल व पुत्रवधु अंजना पोरवाल के अलावा उनकी मां भी साथ रहती है। पुत्र आशीष अपनी पत्नी के साथ छत के कमरे में सोता है। शुक्रवार की रात को आशीष खाना खाने के बाद पत्नी के साथ छत पर बने कमरे में सोने चला गया। छत पर पहुंचकर उसने जीने में ताला भी लगा दिया। जबकि अखिलेश व उसकी पत्नी गीता नीचे ही एक कमरे में सो गए। उनकी मां अपने दूसरे पुत्र डब्बू पोरवाल के यहां सोने चली गई।
रात को चोर किसी तरह छत पर पहुंचे और जीने का ताला तोड़कर घर के अंदर पहुंच गए। छत पर पहुंचते ही चोरों ने आशीष पोरवाल के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी। नीचे आने पर अखिलेश के कमरे को भी बंद करना चाहा लेकिन दरवाजे पर तौलिया पड़ी होने से सही तरीके से कुंडी नहीं लग सकी। चोरों ने बरामदे से होते हुए एक अन्य कमरे में प्रवेश किया। यहां बने दूसरे कमरे में पहुंचे और वहां रखी अलमारी का लॉक तोड़ दिया। चोर अलमारी के नीचे के बॉक्स में कपड़ों के नीचे रखे अखिलेश की पत्नी के जेवर व अन्य सामान चुरा ले गए।
चोरी की जानकारी तब हुई जब नित्य की भांति सुबह 5 बजे टहलने जाने के लिए आशीष जागा। उसने अपने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो बाहर से बंद मिला। उसने पिता को आवाज दी लेकिन कूलर की आवाज के चलते वे नहीं सुन सके। तब आशीष ने अपने मोबाइल से उनके मोबाइल पर कॉल की और कमरा बाहर से बंद होने की जानकारी दी। अखिलेश छत पर पहुंचे तो जीना खुला मिला। उन्होंने आशीष के कमरे का दरवाजा खोला। घर की यह स्थिति देख वह अन्य कमरों में पहुंचे तो चोरी होने की जानकारी हुई।
अखिलेश के अनुसार चोर उनके घर से सोने की छह अंगूठी, ढाई तोले का एक हार, आठ आठ आना के कान के बाले व झुमकी, दो तोले की जंजीर, दो तोले का मंगलसूत्र, 4 तोले की चार चूड़ियां, दो सौ ग्राम चांदी के जेवर व छोटे बच्चे की सोने की जंजीर के अलावा अन्य सामान ले गए। उन्होंने बताया कि उनके कमरे के दरवाजे पर तौलिया पड़े होने के कारण चोर उन्हें ठीक से बंद नहीं कर सके। उनके कमरे का दरवाजा भी झटका देने पर खुला। सूचना पर शहर इंचार्ज बदन सिंह तथा कोतवाल अभय नारायण राय मौके पर पहुंचे। अखिलेश ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।