इटावा। बसरेहर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पशुओं से भरा एक ट्रक पकड़ने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी भाग निकला। पकड़े गए लोगों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया जबकि पशुओं को गौशाला भिजवा दिया गया।
थानाध्यक्ष बृजेशचंद्र यादव तथा कस्बा इंचार्ज क्षेत्रपाल सिंह अपने हमराह फोर्स के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि किशनी की ओर से एक पशुओं से लदा ट्रक आ रहा है। इस पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान किशनी की ओर से आते एक ट्रक को रोका तो चालक ने उसे भगाने का प्रयास किया पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें पशु भरे दिखे। पुलिस ने ट्रक चालक रहीश पुत्र कल्लू कुरैशी निवासी कोतवाली रोड मथुरा तथा श्यामवीर पुत्र पानसिंह निवासी कटरा समान थाना किशनी को गिरफ्तार कर लिया जबकि जगदीश भाग गया। थानाध्यक्ष बृजेशचंद्र ने बताया कि ट्रक में 24 पशु भरे थे। उन्होंने बताया कि उक्त पशुओं को उक्त लोग पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। जगदीश की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज दोनों को जेल भेज दिया है।
ट्रक पर लिखे थे अलग अलग नंबर
पशुओं को ले जाने वाले लोग काफी घाघ किस्म के हैं। इस बात का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस ने जो ट्रक पकड़ा है उस पर आगे की नंबर प्लेट पर आरजे 11 जीए 1009 जबकि पीछे की प्लेट पर आरजे 11 जीए 1001 लिखा है। यह सिर्फ गुमराह करने के लिए किया गया है।