चकरनगर (इटावा)। थाना भरेह के ग्राम गढ़ाकास्दा में आग लग जाने से तीन दलितों के घर जलकर राख हो गए। सूचना पाकर तहसीलदार चकरनगर लक्ष्मीनारायन ने तत्काल संबंधित लेखपाल को क्षतिपूर्ति का आंकलन करने का आदेश दिया है।
थाना भरेह के ग्राम गढ़ाकास्दा में अरविंद के घर के छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रामबेटी एवं प्रभूदयाल के घरों को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग की विकरालता देख गांव के सबमर्सिबल पंप चलाकर दो घंटे में आग पर काबू पाया।
सूचना पाकर थाना भरेह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची परंतु तब तक आग ग्रामीण आग बुझा चुके थे। तहसीलदार चकरनगर ने तत्काल लेखपाल एवं कानूनगो को घटना स्थल पर भेजकर आग से हुए नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया। अग्निपीड़ितों ने बताया कि उनका अनाज, भूसा कपड़ा गृहस्थी एवं मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग से डेढ़ लाख से अधिक की क्षति होने का अनुमान है। इस संबंध में तहसीलदार लक्ष्मीनारायन ने बताया कि अग्निपीड़ितों को सहायता राशि में तात्कालिक एवं गृह अनुदान में 4700 रुपए प्रत्येक परिवार को वितरित किए जाने के आदेश दिए हैं।
चकरनगर (इटावा)। थाना भरेह के ग्राम गढ़ाकास्दा में आग लग जाने से तीन दलितों के घर जलकर राख हो गए। सूचना पाकर तहसीलदार चकरनगर लक्ष्मीनारायन ने तत्काल संबंधित लेखपाल को क्षतिपूर्ति का आंकलन करने का आदेश दिया है।
थाना भरेह के ग्राम गढ़ाकास्दा में अरविंद के घर के छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रामबेटी एवं प्रभूदयाल के घरों को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग की विकरालता देख गांव के सबमर्सिबल पंप चलाकर दो घंटे में आग पर काबू पाया।
सूचना पाकर थाना भरेह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची परंतु तब तक आग ग्रामीण आग बुझा चुके थे। तहसीलदार चकरनगर ने तत्काल लेखपाल एवं कानूनगो को घटना स्थल पर भेजकर आग से हुए नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया। अग्निपीड़ितों ने बताया कि उनका अनाज, भूसा कपड़ा गृहस्थी एवं मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग से डेढ़ लाख से अधिक की क्षति होने का अनुमान है। इस संबंध में तहसीलदार लक्ष्मीनारायन ने बताया कि अग्निपीड़ितों को सहायता राशि में तात्कालिक एवं गृह अनुदान में 4700 रुपए प्रत्येक परिवार को वितरित किए जाने के आदेश दिए हैं।