इटावा। ब्लड कैंसर से पीड़ित छात्र लव जोशी के इलाज के लिए कृषि इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने आर्थिक सहायता की मांग की है। इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
छात्रों ने कहा कि उनका साथी लव जोशी ब्लड कैंसर से पीड़ित है। उसका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक इलाज के लिए 8 से10 लाख का खर्चा आएगा। बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखने वाले उक्त छात्र के परिवार के पास इतनी बड़ी रकम नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री राहत कोष से उसके इलाज के लिए आर्थिक मदद दिलाएं। ज्ञापन देने वाले छात्रों में केशव वर्मा, संतोष, सुखवीर, संजीव, सतेंद्र, अतुल, अविनाश, विशाल, रमेश, बृजमोहन, कौशल आदि मौजूद रहे।