इटावा। शनिवार की देर शाम दिल्ली से चलकर कानपुर की ओर जा रही डाउन 12398 नान स्टाफ महाबोधि एक्सप्रेस से इटावा स्टेशन के पास चेन पुलिंग करके उतरे सिपाही ने आरपीएफ स्टाफ के साथ जमकर हाथापाई की। बाद में अन्य सुरक्षाकर्मियों के पहुंचे पर आरोपी सिपाही पर काबू पाया गया। सिपाही को मारपीट, गालीगलौज सहित सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही महाबोधि एक्सप्रेस को इटावा स्टेशन के पास सिपाही बृजेश बाबू यादव पुत्र सूबेदार यादव निवासी रमपुरा ऊसराहार ने चेन पुलिंग करके रोका। गाड़ी को रुकता देख आरपीएफ एसआई प्यारेलाल व कांस्टेबिल रामाधार ने जब सिपाही को दौड़कर पकड़ा तो उसने आरपीएफ स्टाफ के साथ हाथापाई कर दी। बाद में एसआई रामजनक सिंह, हेड कांस्टेबिल बलवीर सिंह ने अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी सिपाही को प्लेटफार्म नंबर पांच के रेलवे यार्ड के पास से भागते समय पकड़ लिया। आरपीएफ द्वारा मारपीट, गालीगलौज व सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की। सिपाही की तैनाती आगरा जनपद में बताई गई है।