बकेवर (इटावा)। टेंपो चालक से तहबाजारी वसूली के विवाद में ठेकेदार और उसके साथियों ने रिटायर्ड दारोगा और उनके दामाद को पीट दिया। मारपीट की शिकायत रिटायर्ड दारोगा ने थाने में की। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। रिटायर्ड दारोगा के दामाद भी पुलिस में हैं। आज कल उनकी तैनाती कानपुर में है
ग्राम अहेरीपुर निवासी पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मनीराम पुष्कर ने बताया कि वह दामाद कप्तान सिंह के साथ बहन के यहां नगला मौजी थाना इकदिल गए थे। दोपहर करीब तीन बजे दामाद की टेंपो से घर आ रहे थे। गाड़ी में अन्य रिश्तेदार भी थे। दामाद कानपुर नगर में पुलिस में तैनात है। उन्होंने बताया कि महेवा चौराहे पर तहबाजारी वसूली करने वाले ठेकेदार ने गाड़ी रोककर पैसे मांगे। हम लोगों के यह कहने पर सभी लोग परिवार के हैं सवारी नहीं बैठी है। इस पर भी ठेकेदार नहीं माना और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर साथियों के साथ मारपीट की। मनीराम ने बकेवर थाने में आकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर कार्यवाहक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सचान फोर्स के साथ तुरंत घटनास्थल पर गए परंतु उन्हें कोई आरोपी मौके पर नहीं मिला। रिटायर्ड दरोगा के प्रार्थनापत्र पर समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया था। कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।