इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना पुल के पास इटावा शहर की ओर पड़ने वाले मोड़ पर शनिवार की शाम करीब पांच बजे दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरे ट्रक के चालक की मौत हो गई। ट्रक में बुरी तरह फंसे चालक के शव को निकालने में पुलिस को करीब दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। ट्रक के मलबे में क्लीनर के शव के फंसे होने की भी खबर है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक मलबे में शव होने की पुष्टि नहीं हुई है। दुर्घटना के कारण इटावा-ग्वालियर मार्ग करीब तीन घंटे तक जाम रहा।
शनिवार की शाम करीब पांच बजे यमुना नदी के पहले पड़ने वाले मोड़ पर मौरंग व आलू लदे ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक आपस में बुरी तरह फंस गए। मौरंग लदे ट्रक के घायल चालक राजेश कुमार (30) पुत्र रमन सिंह निवासी लोहिया बहादुरपुर बसरेहर ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लाहर कस्बे के अजनार घाट से मौरंग लादकर इटावा की ओर आ रहा था। मौरंग को उसे मैनपुरी ले जाना था। यमुना पुल को पार करने के बाद जैसे ही मोड़ पर आया तभी सामने से आलू लदा ट्रक आते दिखा। जब तक वह कुछ समझता तब तक इटावा की ओर से आ रहा आलू से लदा ट्रक आ भिड़ा। मौरंग लदे ट्रक में सवार परिचालक विनोद कु मार पुत्र शंकरलाल निवासी गपचियापुर ऊसराहार बाल-बाल बच गया। घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं आलू लदे ट्रक के मलबे में चालक व क्लीनर के शव फंसे होने का अनुमान लगाया जा रहा था। इटावा से पहुंची दो क्रेनों की सहायता से करीब साढ़े सात बजे जैसे-तैसे आलू लदे ट्रक के चालक इकबाल उर्फ मुन्ना (30) पुत्र तौफीक निवासी 128 कटरा पुर्दल खां का क्षतविक्षत शव बाहर निकाला जा सका। समाचार लिखे जाने तक ट्रक क्लीनर के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो सकी। मौके पर शहर कोतवाल कृष्ण सिंह तालान दलबल के साथ मौजूद थे। सूचना पाकर एसडीएम सदर शैलेंद्र भाटिया भी पहुंचे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दो क्रेनों की सहायता से आपस में भिड़े ट्रकों को हटवाकर शाम करीब आठ बजे मार्ग खुलवाकर आवागमन चालू कराया। प्रत्यक्षदर्शी राजू पांडेय ने बताया कि मौरंग लदा ट्रक दूसरे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आलू लदा ट्रक आ गया। चालक जब तक ट्रक को संभालता दोनों ट्रक आपस में भिड़ गए।
आलू वाले ट्रक के मलबे से चालक का शव बरामद कर लिया गया है। अंधेरा होने के कारण मलबे में क्लीनर को तलाश करने में परेशानी आ रही है। वह कहां गया इस बारे में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है।-किशन सिंह तालान, कोतवाल
रोकने पड़े वाहन
ट्रकों की भिड़ंत के कारण इटावा-ग्वालियर मार्ग तीन घंटे तक जाम होने के कारण इटावा की ओर से जाने वाले वाहनों को पुलिस ने टिक्की मंदिर तिराहे पर और ग्वालियर से आने वाले वाहनों को यमुना पुल से पहले रोका गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगीं रहीं। करीब आठ बजे के बाद रास्ता साफ होने पर पुलिस ने एक-एक करके वाहनों को गुजारा। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।