इटावा। यूपीएसएस के इटावा व भरथना मंडी के गेहूं खरीद केंद्र बंद पाए जाने पर डीएम पी गुरुप्रसाद ने दोनों प्रभारियों को तत्काल निलंबित किए जाने के आदेश दिए हैं। बैठक के दौरान ही डीएम ने यूपीएसएस के प्रबंध निदेशक से वार्ता भी की और उनसे आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गेहूं खरीद केंद्रों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारियों व नोडल अधिकारियों ने उक्त दोनों केंद्र बंद मिलने की शिकायत की। इसके बाद डीएम ने कार्रवाई कर दी।
उन्हाेंने कहा कि शासन के बार-बार निर्देशों के बाद भी केंद्र प्रभारी आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। जो प्रभारी खरीद कें द्र बंद रखेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के जिला प्रबंधकों और जिला स्तरीय अधिक ारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्रय केंद्रों की दैनिक रूप से समीक्षा करें और प्रगति से अवगत कराएं।
बैठक में डीएम के पूछने पर नोडल अधिकारियों ने क्रय केंद्रों पर टोकन रजिस्टर न होने की बात कहीं। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर टोकन रजिस्टर उपलब्ध हो जाने चाहिए। अगले दिन शुक्रवार तक एडीएम इस संबंध में हुई प्रगति से अवगत कराएं। डीएम ने कहा कि केंद्र प्रभारी किसानों को टोक न अवश्य इश्यू करें। टोकन के अनुसार ही गेहूं खरीदा जाए। किसानों क ा गेहूं किसी भी केंद्र से लौटना नहीं चाहिए।
बारदाना न होने से खरीद के प्रभावित होने को लेकर डीएम ने कहा कि यदि किसान खुद अपने बोरे में गेहूं उपलब्ध कराता है तो उसका गेहूं खरीदा जाए। उन्होंने बताया कि वारदाना प्राप्त हो चुका है। सभी केंद्रों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। डीएम ने भुगतान की प्रक्रिया भी तेज करने को कहा। उन्होंने क्रय एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि जिन केंद्रों पर धन की समस्या हो तो वहा पर धन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सरसईनावर में राज्य कर्मचारी कल्याण निगम क ा क्रय कें द्र अक्सर बंद रहने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम भरथना को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। बैठक में एडीएम विद्याशंकर सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।