चकरनगर (इटावा)। चकरनगर थाना अंतर्गत सहसों के पास हनुमंतपुरा की ओर से आ रहा लोडर पलटने से उसमें सवार दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
हनुमंतपुरा चौराहे से एक लोडर मंगलवार को बकेवर की ओर आ रहा था। लोडर में कुछ सवारियां भी बैठी थी। सहसों गांव के पास चालक ने गाड़ी से संतुलन खो देने से वह पलट गया। पास में ही थाना होने से पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया।
घायलों में इंदर पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम जौनानी, दीपक पुत्र रामशंकर निवासी बकेवर, दीपक पुत्र बृजराज निवासी नयापुर लखना, मोनू पुत्र विजय, कमला पत्नी होतीलाल, तारादेवी पत्नी छेदीलाल, होतीलाल पुत्र जियालाल, सुषमा पुत्री जागेश्वर, श्यामादेवी पत्नी जागेश्वर, उस्मान पुत्र अली मुहम्मद निवासी नगला परमंदी थाना इकदिल शामिल हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।