{"_id":"77034","slug":"Etawah-77034-33","type":"story","status":"publish","title_hn":"बकाएदारों से एक लाख वसूला, 12 कनेक्शन काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बकाएदारों से एक लाख वसूला, 12 कनेक्शन काटा
Etawah
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
इटावा। विद्युत विभाग ने सोमवार को पतराहा स्थित विचार सभा स्कूल में शिविर लगाया। इस दौरान विद्युत बकाएदारों से एक लाख रुपया वसूला व क्षेत्र में घर-घर चेकिंग अभियान चलाकर बकाया न जमा करने पर 12 बकाएदारों का कनेक्शन काटा। विद्युत विभाग के इस अभियान से बकाएदारों में पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही।
कालीवाहन सबस्टेशन से संबद्ध करनपुरा, पंसारीटोला, पचराहा, शाहग्रान, छिपैटी आदि क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के जरिए शिविर की सूचना दी गई। इसके साथ ही विभाग के लाइनमैनों की एक टीम ने घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के बिल चेक किए, जिनके बिल बकाया थे उनको कैंप में जाकर जमा कराने क ो कहा। इसके बाद भी जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया, उनके कनेक्शन काट दिए गए। अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान एक लाख रुपए की वसूली की गई। 12 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इसमें चार बकाएदार ऐसे रहे जिन पर एक लाख की बकाएदारी थी। उन्होंने बताया कि वसूली अभियान के लिए समय-समय पर शिविर लगाए जाते रहेंगे। शिविर में आनंद, शिवस्वरूप, जयसिंह, जबरसिंह, बृजेश आदि मौजूद रहे।
इटावा। विद्युत विभाग ने सोमवार को पतराहा स्थित विचार सभा स्कूल में शिविर लगाया। इस दौरान विद्युत बकाएदारों से एक लाख रुपया वसूला व क्षेत्र में घर-घर चेकिंग अभियान चलाकर बकाया न जमा करने पर 12 बकाएदारों का कनेक्शन काटा। विद्युत विभाग के इस अभियान से बकाएदारों में पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही।
कालीवाहन सबस्टेशन से संबद्ध करनपुरा, पंसारीटोला, पचराहा, शाहग्रान, छिपैटी आदि क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के जरिए शिविर की सूचना दी गई। इसके साथ ही विभाग के लाइनमैनों की एक टीम ने घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के बिल चेक किए, जिनके बिल बकाया थे उनको कैंप में जाकर जमा कराने क ो कहा। इसके बाद भी जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया, उनके कनेक्शन काट दिए गए। अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान एक लाख रुपए की वसूली की गई। 12 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इसमें चार बकाएदार ऐसे रहे जिन पर एक लाख की बकाएदारी थी। उन्होंने बताया कि वसूली अभियान के लिए समय-समय पर शिविर लगाए जाते रहेंगे। शिविर में आनंद, शिवस्वरूप, जयसिंह, जबरसिंह, बृजेश आदि मौजूद रहे।