तैयारियां तेज, कुछ दुकानदार भी पहुंचे
इटावा। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के मनोरंजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बात यहां ग्रीष्मकालीन नुमाइश की हो रही है। प्रदर्शनी ग्राउंड में होने वाले इस आयोजन में 26 मई से 25 जून तक लोगों को मनोरंजन का भरपूर अवसर मिलेगा। बच्चे जहां खेल तमाशों का लुत्फ उठाएंगे वहीं उनके मम्मी पापा मन मुताबिक खरीददारी कर सकेंगे।
हर वर्ष की भांति इस बार भी गर्मी के दिनों की नुमाइश लगने जा रही है। इसे लेकर बच्चों में सर्वाधिक उत्सुकता है। छुट्टियों में बच्चों के मनोरंजन का खास ख्याल रखते हुए इसका आयोजन होता है। आसमानी, नाव, ब्रेक ड्रांस, अप्पू झूला आदि विभिन्न प्रकार झूले मुख्य आकर्षण का केंद्र होते हैं। कुछ दुकानदार भी अपने सामान के साथ यहां पहुंच चुके हैं।
पूर्व की भांति चार चौक में होगी सजावट
ग्रीष्मकालीन नुमाइश की सजावट पूर्व की भांति चार प्रमुख चौक में होगी। इन चार चौक स्थलों का ठेका 6 लाख 66 हजार रुपए में ठेकेदार टीपू यादव को मिला है। माधव चौक, साफ्टी बाजार, इंदिरा बाजार व पूर्वी चौक की आकर्षक साज सज्जा होगी। साफ्टी बाजार में ही खेल तमाशे लगाए जाएंगे। ठेकेदार टीपू के अनुसार इस बार भी बच्चों के आइटमों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नुमाइश में खेल तमाशे के अलावा अन्य वस्तुओं की दुकानें भी सजाई जाएंगी। साफ्टी, चाट पकौड़ी और रेडीमेड कपड़ों, बर्तनों आदि की दुकानें प्रमुख रहेंगी।