इटावा। गर्मी का प्रकोप आई फ्लू की बीमारी फैला रहा है। जिला अस्पताल में हर रोज करीब 200 मरीज आंख की इस बीमारी का इलाज कराने पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों की मानें तो हर वर्ष मई-जून के महीने में यह बीमारी धूप और धूल के संक्रमण से फैलती है। समय से इलाज न मिले तो यह बीमारी आंखों के लिए खतरा बन सकती है।
जिला अस्पताल के आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के सिंह ने बताया कि इन दो महीनों में धूप तेज होने के साथ-साथ गर्म हवाएं चलतीं हैं। फसलों की कटाई होने से हवा में बारीक कण उड़ते हैं। ये कड़ जब गर्म हवा के साथ आंख में पहुंच जाते हैं तो संक्रमण फैलाते हैं। ऐसे में जितना संभव हो धूप, धूल और गर्म हवा से बचते हुए। घर से बाहर निकले तो सन ग्लास जरूर लगा लें। सिर को ढक कर रखें और बाहर से आने के थोड़ी देर बाद आंखों को ठंडे पानी से धोएं। आंख में जलन, खुजली एवं दर्द की शिकायत होने पर चिकित्सक से संपर्क करें।
आई फ्लू के लक्षण
आंख में लालामी छाना।
आंख में खुजली-दर्द होना।
आंख में जलन मचना।
आंख से कीचड़ आना।
इटावा। गर्मी का प्रकोप आई फ्लू की बीमारी फैला रहा है। जिला अस्पताल में हर रोज करीब 200 मरीज आंख की इस बीमारी का इलाज कराने पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों की मानें तो हर वर्ष मई-जून के महीने में यह बीमारी धूप और धूल के संक्रमण से फैलती है। समय से इलाज न मिले तो यह बीमारी आंखों के लिए खतरा बन सकती है।
जिला अस्पताल के आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के सिंह ने बताया कि इन दो महीनों में धूप तेज होने के साथ-साथ गर्म हवाएं चलतीं हैं। फसलों की कटाई होने से हवा में बारीक कण उड़ते हैं। ये कड़ जब गर्म हवा के साथ आंख में पहुंच जाते हैं तो संक्रमण फैलाते हैं। ऐसे में जितना संभव हो धूप, धूल और गर्म हवा से बचते हुए। घर से बाहर निकले तो सन ग्लास जरूर लगा लें। सिर को ढक कर रखें और बाहर से आने के थोड़ी देर बाद आंखों को ठंडे पानी से धोएं। आंख में जलन, खुजली एवं दर्द की शिकायत होने पर चिकित्सक से संपर्क करें।
आई फ्लू के लक्षण
आंख में लालामी छाना।
आंख में खुजली-दर्द होना।
आंख में जलन मचना।
आंख से कीचड़ आना।