इटावा। डीआईओएस ज्ञानप्रकाश सिंह के स्थानांतरण से रिक्त हुए पद पर औरैया जिले की अजीतमल डायट के प्राचार्य ओमप्रकाश सिंह की नियुक्ति की गई है। विभाग में इस संबंध में शासन का आदेश प्राप्त हो गया है। नए डीआईओएस के रूप में ओमप्रकाश सिंह मंगलवार को सुबह चार्ज ग्रहण कर सकते हैं।
तीन दिन पहले ही इटावा में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनात ज्ञानप्रकाश सिंह का तबादला हो गया और उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। तबादला आदेश मिलते ही डीआईओएस ज्ञानप्रकाश सिंह ने चार्ज छोड़ दिया और सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रधानाचार्य जीआईसी कृपाशंकर वर्मा को चार्ज सौंप दिया था। हालांकि ‘अमर उजाला’ ने उसी दिन ओपी सिंह के नए डीआईओएस बनने की संभावना जताई थी। जिसके अनुरूप ही शासन से आदेश भी आया, जिसमें ओपी सिंह को इटावा का डीआईओएस नियुक्त किया है। नए डीआईओएस के रूप में ओपी सिंह मंगलवार की सुबह चार्ज ग्रहण कर सकते हैं। ओपी सिंह इससे पहले इटावा में अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज सैफ ई तथा राजकीय इंटर कालेज इटावा में प्रधानाचार्य पद पर रह चुके हैं। जीआईसी प्रधानाचार्य पद पर रहते हुए उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का भी कुछ समय तक अतिरिक्त प्रभार संभाला था।