बीना (इटावा)। चौबिया थाना क्षेत्र के कस्बा बीना में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान राख हो गया। आग की चपेट में आकर पड़ोसी का भी छप्पर जल गया।
कस्बा बीना में आज दोपहर श्याम बिहारी बाथम के घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। घर में रखा भूसा, आठ-दस कुंतल गेहूं, आलू व गृहस्थी सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर काफी देर तक जूझने के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर पड़ोसी राजकुमार बाथम की छप्पर भी जलकर राख हो गया।
उधर, महेवा कस्बा स्थित कायंची मोहाल में ढिबरी गिरने से आग लग गई। आग की लपटों ने दो घरों को जलाकर राख कर दिया। लपटों में घिरकर एक बकरी की मौत हो गई। कायंची मोहाल निवासी मदन सिंह भदौरिया व शिव शरन सिंह के घर आसपास है। बुधवार की रात करीब 9 बजे घर के बाहर रखे छप्पर के नीचे जल रही ढिबरी हवा के झोंके से नीचे गिर गई और वहां रखे फूस आदि में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और दो कमरों में भरा भूसा, 15 बोरा गेहूं और घर का सामान जलकर राख हो गया। शिवशरन की बकरी भी झुलस गई। आग की लपटों ने पड़ोसी मदन सिंह के घर को भी चपेट में ले लिया, आग बुझाने में मदन सिंह झुलस गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ग्राम प्रधान बहेड़ा राजकुमार शंखवार व महेवा प्रधान कुमुद सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल रामप्रकाश पाल मौके पर पहुंचे। दोनों प्रधानों ने प्रशासन से पीड़ित की आर्थिक मदद की मांग की।
बीना (इटावा)। चौबिया थाना क्षेत्र के कस्बा बीना में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान राख हो गया। आग की चपेट में आकर पड़ोसी का भी छप्पर जल गया।
कस्बा बीना में आज दोपहर श्याम बिहारी बाथम के घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। घर में रखा भूसा, आठ-दस कुंतल गेहूं, आलू व गृहस्थी सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर काफी देर तक जूझने के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर पड़ोसी राजकुमार बाथम की छप्पर भी जलकर राख हो गया।
उधर, महेवा कस्बा स्थित कायंची मोहाल में ढिबरी गिरने से आग लग गई। आग की लपटों ने दो घरों को जलाकर राख कर दिया। लपटों में घिरकर एक बकरी की मौत हो गई। कायंची मोहाल निवासी मदन सिंह भदौरिया व शिव शरन सिंह के घर आसपास है। बुधवार की रात करीब 9 बजे घर के बाहर रखे छप्पर के नीचे जल रही ढिबरी हवा के झोंके से नीचे गिर गई और वहां रखे फूस आदि में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और दो कमरों में भरा भूसा, 15 बोरा गेहूं और घर का सामान जलकर राख हो गया। शिवशरन की बकरी भी झुलस गई। आग की लपटों ने पड़ोसी मदन सिंह के घर को भी चपेट में ले लिया, आग बुझाने में मदन सिंह झुलस गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ग्राम प्रधान बहेड़ा राजकुमार शंखवार व महेवा प्रधान कुमुद सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल रामप्रकाश पाल मौके पर पहुंचे। दोनों प्रधानों ने प्रशासन से पीड़ित की आर्थिक मदद की मांग की।