पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इटावा। इटावा-फर्रुखाबाद मार्ग पर नई मंडी के सामने तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने बाइक सवार फौजी को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने ब्रेकर की मांग को लेकर जाम लगा दिया। एसओ इकदिल ने लोगों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। वहीं फौजी को रौंदकर भागे ट्रक चालक को मय ट्रक के बसरेहर में दबोच लिया गया।
ग्राम खेड़ाहेलू थाना चौबिया निवासी अवलेश(32) पुत्र राजकुमार सेना में तैनात है। वह छुट्टी पर गांव आया हुआ था। गुरुवार को किसी काम से अपनी बाइक से इटावा आया था। जब वह इटावा से वापस जा रहा था तभी नई मंडी के सामने पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसा होते ही ट्रक चालक ट्रक को भगा ले गया। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया।
घटना की सूचना पुलिस को मिली तो थाना इकदिल एसओ बृजेशचंद यादव मयफोर्स के मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी करने के बाद तुरंत ही बसरेहर थाना पुलिस को वायरलैस के जरिए भागे ट्रक चालक के बारे में सूचना दी। इस पर बसरेहर पुलिस ने उसे कस्बे में प्रवेश करते ही दबोच लिया। इधर जाम लगाए आक्रोशित लोग वहां पर ब्रेकर बनवाए जाने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पर एसओ सिविललाइन आनंद कुमार सिंह व क्यूआरटी के जवान मौके पर पहुंचे। एसओ इकदिल ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
इटावा। इटावा-फर्रुखाबाद मार्ग पर नई मंडी के सामने तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने बाइक सवार फौजी को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने ब्रेकर की मांग को लेकर जाम लगा दिया। एसओ इकदिल ने लोगों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। वहीं फौजी को रौंदकर भागे ट्रक चालक को मय ट्रक के बसरेहर में दबोच लिया गया।
ग्राम खेड़ाहेलू थाना चौबिया निवासी अवलेश(32) पुत्र राजकुमार सेना में तैनात है। वह छुट्टी पर गांव आया हुआ था। गुरुवार को किसी काम से अपनी बाइक से इटावा आया था। जब वह इटावा से वापस जा रहा था तभी नई मंडी के सामने पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसा होते ही ट्रक चालक ट्रक को भगा ले गया। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया।
घटना की सूचना पुलिस को मिली तो थाना इकदिल एसओ बृजेशचंद यादव मयफोर्स के मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी करने के बाद तुरंत ही बसरेहर थाना पुलिस को वायरलैस के जरिए भागे ट्रक चालक के बारे में सूचना दी। इस पर बसरेहर पुलिस ने उसे कस्बे में प्रवेश करते ही दबोच लिया। इधर जाम लगाए आक्रोशित लोग वहां पर ब्रेकर बनवाए जाने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पर एसओ सिविललाइन आनंद कुमार सिंह व क्यूआरटी के जवान मौके पर पहुंचे। एसओ इकदिल ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।