इटावा/बकेवर। सिविललाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई मंडी के सामने तेजी से आ रहे विक्रम टेंपो ने साइकिल सवार को रौंद दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। दूसरे हादसे में बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखना मार्ग पर टाकीज के सामने शनिवार की रात को लगुन चढ़ाकर लौट रहे लोगों की मैजिक की सामने से आ रहे बालू से भरे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। इसमें दस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर बाहर रिफर कर दिया। अन्य हादसों में आठ लोग घायल हो गए।
मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी संतोष(55) पुत्र जागेश्वर सविता की पुत्री रिचा की शादी 10 जुलाई को राजस्थान में होनी है। इसलिए उसने नाते रिश्तेदारों का खाना अपने घर पर 8 जुलाई को रखा था। शनिवार को वह साइकिल से अपनी पुत्री के शादी के कार्ड बांटने जा रहा था। जैसे ही मंडी के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार से आ रहे विक्रम टेंपो ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विक्रम चालक ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
रात को वह जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सुबह जब परिजन अस्पताल देखने गए तो वहां उसको मृत पड़ा देख बिलख पड़े। संतोष की मौत से पुत्री की शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
धर बकेवर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम असदपुरा थाना लबेदी निवासी रामचंद्र की पुत्री की शादी ग्राम सिरकौरा साम्हौं थाना भरथना निवासी प्रेमसिंह के पुत्र के साथ तय हुई है। शनिवार को रामचंद्र अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ किराए पर मैजिक करके लगुन चढ़ाने सिरकौरा गए थे। रात को ढाई बजे के करीब जब गांव लौट रहे थे तो बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत लखना मार्ग पर टाकीज के पास मैजिक से सामने से आ रहे बालू भरे ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। इससे मैजिक में सवार लोगों में कोहराम मच गया।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मैजिक में फंसे घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। साथ ही थाना पुलिस को सूचना दे दी। थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में संतोष(20) पुत्र बीरेंद्र निवासी रानीपुर फफूंद, रामचंद्र(36) पुत्र रामनारायण, जितेंद्र(13) पुत्र रामचंद्र, गगन(16) पुत्र मथुराप्रसाद निवासीगण असदपुरा, अवधेश(26) पुत्र राम सिंह निवासी ज्ञानपुर अजीतमल, दिलेवर(32) पुत्र श्यामबाबू निवासी गुलालपुर बकेवर, राजेंद्र(20) पुत्र रामलखन निवासी मनियांमऊ, रामश्याम(25) पुत्र रघुवीर निवासी सलैया औरैया, प्रदीप(26) पुत्र रामशंकर निवासी निगड़ा औरैया, कन्हैया(30) पुत्र श्रीराम निवासी बरबरिया औरैया शामिल है। इसमें संतोष व अवधेश की हालत गंभीर होने पर उन्हें रिफर कर दिया गया।
उधर, इटावा सैफई मार्ग पर वैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वैदपुरा के पास तेजी से आ रही मारुति वैन असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे वैन में सवार रिंकू (25) पुत्र अमर सिंह तथा अमरसिंह (60) निवासी हुकुमपुर का डेरा अजीतमल, मनोज(25) पुत्र जगदीश निवासी लक्ष्मणपुर औरैया, संतोष(22) पुत्र जिलेदार निवासी गनेशपुर कानपुर नगर घायल हो गए। सिविललाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरैया के पास दो बाइकों की भिड़ंत में रामसिंह व उनकी पत्नी सुनीता निवासी कचौरा रोड तथा शिवम व अंकित निवासी कबीरगंज कोतवाली इटावा घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इटावा/बकेवर। सिविललाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई मंडी के सामने तेजी से आ रहे विक्रम टेंपो ने साइकिल सवार को रौंद दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। दूसरे हादसे में बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखना मार्ग पर टाकीज के सामने शनिवार की रात को लगुन चढ़ाकर लौट रहे लोगों की मैजिक की सामने से आ रहे बालू से भरे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। इसमें दस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर बाहर रिफर कर दिया। अन्य हादसों में आठ लोग घायल हो गए।
मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी संतोष(55) पुत्र जागेश्वर सविता की पुत्री रिचा की शादी 10 जुलाई को राजस्थान में होनी है। इसलिए उसने नाते रिश्तेदारों का खाना अपने घर पर 8 जुलाई को रखा था। शनिवार को वह साइकिल से अपनी पुत्री के शादी के कार्ड बांटने जा रहा था। जैसे ही मंडी के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार से आ रहे विक्रम टेंपो ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विक्रम चालक ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
रात को वह जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सुबह जब परिजन अस्पताल देखने गए तो वहां उसको मृत पड़ा देख बिलख पड़े। संतोष की मौत से पुत्री की शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
धर बकेवर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम असदपुरा थाना लबेदी निवासी रामचंद्र की पुत्री की शादी ग्राम सिरकौरा साम्हौं थाना भरथना निवासी प्रेमसिंह के पुत्र के साथ तय हुई है। शनिवार को रामचंद्र अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ किराए पर मैजिक करके लगुन चढ़ाने सिरकौरा गए थे। रात को ढाई बजे के करीब जब गांव लौट रहे थे तो बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत लखना मार्ग पर टाकीज के पास मैजिक से सामने से आ रहे बालू भरे ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। इससे मैजिक में सवार लोगों में कोहराम मच गया।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मैजिक में फंसे घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। साथ ही थाना पुलिस को सूचना दे दी। थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में संतोष(20) पुत्र बीरेंद्र निवासी रानीपुर फफूंद, रामचंद्र(36) पुत्र रामनारायण, जितेंद्र(13) पुत्र रामचंद्र, गगन(16) पुत्र मथुराप्रसाद निवासीगण असदपुरा, अवधेश(26) पुत्र राम सिंह निवासी ज्ञानपुर अजीतमल, दिलेवर(32) पुत्र श्यामबाबू निवासी गुलालपुर बकेवर, राजेंद्र(20) पुत्र रामलखन निवासी मनियांमऊ, रामश्याम(25) पुत्र रघुवीर निवासी सलैया औरैया, प्रदीप(26) पुत्र रामशंकर निवासी निगड़ा औरैया, कन्हैया(30) पुत्र श्रीराम निवासी बरबरिया औरैया शामिल है। इसमें संतोष व अवधेश की हालत गंभीर होने पर उन्हें रिफर कर दिया गया।
उधर, इटावा सैफई मार्ग पर वैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वैदपुरा के पास तेजी से आ रही मारुति वैन असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे वैन में सवार रिंकू (25) पुत्र अमर सिंह तथा अमरसिंह (60) निवासी हुकुमपुर का डेरा अजीतमल, मनोज(25) पुत्र जगदीश निवासी लक्ष्मणपुर औरैया, संतोष(22) पुत्र जिलेदार निवासी गनेशपुर कानपुर नगर घायल हो गए। सिविललाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरैया के पास दो बाइकों की भिड़ंत में रामसिंह व उनकी पत्नी सुनीता निवासी कचौरा रोड तथा शिवम व अंकित निवासी कबीरगंज कोतवाली इटावा घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।